23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Traffic: दुरुस्त होगी बिहार की ट्रैफिक व्यवस्था, खर्च होंगे 58.62 करोड़

Bihar Traffic: प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सरकार ने प्लानिंग कर रखी है. ट्रैफिक व्यवस्था पर करीब 58.62 करोड़ खर्च किया जाना है. सभी जिलों में ट्रैफिक पुलिसों को बॉडी वार्न कैमरे उपलब्ध कराए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Traffic: राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक सुधार होने वाला है. प्रदेश सरकार ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है. राज्य के सभी जिलों में ट्रैफिक पुलिस को जल्द नए संसाधन और उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में बॉडी वार्न कैमरे, रोड बैरिकेड्स, डायवर्जन साइन बोर्ड आदि की खरीद होगी. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हेलमेट, एलईडी बैटन, रेनकोट आदि दिए जाएंगे. इन सभी उपकरणों पर करीब 58 करोड़ 62 लाख की राशि खर्च की जाएगी.

बता दें, पुलिस मुख्यालय के इस प्रस्ताव को गृह विभाग ने हरी झंडी दिखा दी है. इनमें 35 करोड़ की राशि राज्य स्कीम मद से खर्च होगी, जबकि शेष 23 करोड़ 62 लाख की राशि का बिहार सड़क सुरक्षा निधि से किया जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस को दिया जाएगा बॉडी वार्न कैमरा 

विभागीय सूत्रों के मुताबिक, सबसे अधिक 26 करोड़ 69 लाख की राशि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराए जाने वाले बॉडी वार्न कैमरे पर खर्च होगी. इस राशि से 7216 बॉडी वार्न कैमरों की खरीद होगी. ये बॉडी वार्न कैमरें सभी जिलों के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा, जो ड्यूटी के दौरान वर्दी के ऊपर लगाना अनिवार्य होगा. इस बॉडी वार्न कैमरे की मदद से ई-चालान समेत अन्य गतिविधियों की मॉनिटरिंग में मदद मिलती है. 

फिलहाल बड़े शहरों में बॉडी वार्न कैमरा उपलब्ध

वर्तमान में पटना समेत कुछ बड़े शहरों में ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्न कैमरा उपलब्ध कराया गया है. बॉडी वार्न कैमरे के अलावा पुलिसकर्मियों के लिए सात हजार से अधिक ट्रैफिक हेलमेट, 7749-7749 रिफ्लेक्टिव जैकेट और रेनकोट की भी व्यवस्था कराई जाएगी. करीब 5954 एलईडी बैटन की भी खरीदारी होगी.

इनकी होगी खरीदारी 

2000 – प्लास्टिक सुरक्षा कोण
130 – पब्लिक एड्रेस सिस्टम
7749 – रिफ्लेक्टिव जैकेट
15,600 – ब्लिंकर्स
2600 – फोल्डेबल बैरिकेड्स
7392 – ट्रैफिक हेलमेट
7749 – रेन कोट
5200 – रोड बैरिकेड्स
7216 – बाडी वार्न कैमरा
130 – कार डैशबोर्ड कैमरा
2000 – डायवर्जन साइन बोर्ड
5954 – एलईडी बैटन

ALSO READ: Tejashwi Yadav Protest: कार्यकर्ताओं संग धरने पर बैठेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, आरक्षण मुद्दे पर गरमाई राजनीति

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel