23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार का मौसम अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा? जानिए बारिश और गर्मी को लेकर क्या आयी नयी जानकारी..

बिहार का मौसम कैसा रहेगा. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है. जानिए बारिश और गर्मी को लेकर क्या है अपडेट

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले सकता है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में यह बदलाव पाया जा सकता है. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, मार्च महीने की शुरुआत में बारिश दस्तक दे सकती है. एक मार्च से तीन मार्च तक हल्की बारिश के अनुमान जताए जा रहे हैं. सातवीं बार पश्चिमी विक्षोभ का आगमन मौसम में बदलाव की वजह बन सकता है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ ने ट्रेंड को इस तरह बदला है कि मौसम मामलों के जानकार भी इसे लेकर थोड़ा हैरान हैं.

अगले दो दिन पटना व आसपास का मौसम


पटना व आसपास का मौसम अगले दो दिन तक शुष्क रहेगा. यह जानकारी बुधवार को मौसम विज्ञान केंद्र ने दी है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पटना व आसपास के मौसम में दो मार्च तक कोई बदलाव नहीं आयेगा. उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण बने चक्रवातीय परिसंचरण के प्रभाव से एक-दो दिन हल्की वर्षा हो सकती है. बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा..

दिन में धूप रहने की वजह से भागलपुर के तापमान में वृद्धि हो रही है. चार मार्च तक लगातार हल्की वृद्धि का पूर्वानुमान है. भागलपुर का अधिकतम तापमान 28.0 व न्यूनतम 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा. चार मार्च तक आसमान साफ रहेगा, इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. हवा की औसत गति दो से छह किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है, इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है. बिहार कृषि विवि सबौर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने किसानों को गेहूं व सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करने की सलाह दी है.

मुजफ्फरपुर का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 48 घंटे से मुजफ्फरपुर का तापमान स्थिर है. लेकिन दिन में धूप की तेज धमक के साथ सुबह व शाम में ठंड लग रही है. रिकॉर्ड के तहत बुधवार को अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री रहा. बीते दिनों इसी के करीब तापमान रहा. जबकि बीते एक सप्ताह में तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दो मार्च के बाद उत्तर बिहार के जिलों में बारिश होने के आसार हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel