मुजफ्फरपुर, ललितांशुर : पंद्रह दिनों से 2.5 लाख की बाइक ट्रेन में घूम रही है. बाइक के ऑनर रेलवे के पार्सल का चक्कर लगा रहे है. लेकिन संबंधित ऑनर को बाइक उपलब्ध नहीं कराया गया है. मामला काफी चौंकाने वाला है. जिसको लेकर डीआरएम स्तर के अधिकारियों को भी हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन समाधान नहीं हुआ. मामला गाड़ी संख्या-09451 गांधीधाम से मुजफ्फरपुर होते हुए भागलपुर तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन का है. दरियापुर कफेन के रहने वाले राहुल सिंह ने अहमदाबाद से इस ट्रेन के पार्सल से बाइक को मुजफ्फरपुर भेजने के लिए 5 मार्च को बुकिंग करायी. लेकिन 19 मार्च तक उन्हें बाइक नहीं मिली. इस बीच बाइक भागलपुर से गांधीधाम तक दो बार चक्कर लगा चुकी है, लेकिन मुजफ्फरपुर में नहीं उतर सकी. बताया कि वे जब भी बाइक के लिए जंक्शन के पार्सल विभाग में पहुंचे तो जानकारी दी गयी कि 5 मिनट ही गाड़ी रुकती है, इतने कम समय में गाड़ी नहीं उतरी तो हमलोग कुछ नहीं कर सकते है.
शिकायत पर 13 मार्च से हो रही बाइक की खोज
राहुल सिंह ने बताया कि वह अपने भाई सौरभ कुमार के नाम से बुकिंग करायी थी. गाड़ी नहीं मिलने पर 13 मार्च को पहली बार रेल मंत्रालय व अधिकारियों से शिकायत की. पीआरआर रसीद के साथ अधिकारियों को टैग किया. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बाइक ढाई लाख की है. इसके लिए मुजफ्फरपुर पार्सल विभाग का चक्कर लगा रहे है. जिसके बाद मामले में डीआरएम अहमदाबाद की ओर से बताया गया कि बाइक 14 मार्च को गाड़ी 09451 में लोड कर भेजी गयी है. वहीं मामले में सोनपुर मंडल के डीआरएम की ओर से भी संज्ञान लिया गया. पूरी डिटेल मांगी गयी. फिर भी अभी तक गाड़ी की खोज हो रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अब तक 10 हजार किमी. चक्कर काट चुका है बाइक
गांधीधाम से अहमदाबाद, मुजफ्फरपुर होते हुए भागलपुर तक की दूरी करीब 2,500 किमी. है. बाइक ट्रेन के पार्सल कोच में दो बार चक्कर लगा चुकी है. ऐसे में बाइक इन पंद्रह दिनों में 10 हजार किमी. का चक्कर लगा चुकी है. लेकिन इसे नियत स्थान पर उतारा नहीं गया. राहुल ने बताया कि वे एक निजी कंपनी में काम करते है, अहमदाबाद से इनका ट्रांसफर होने पर बाइक को पार्सल से लाने के लिए बुकिंग करायी थी.
इसे भी पढ़ें : गया स्टेशन पर हर दिन पहुंच रहे एक लाख यात्री, जानें ऐसा क्यों कर रहे लोग