24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: पिछली गलती को नहीं दोहराना चाहती BJP, हारी हुई सीटों को जीतने में जुटे PM मोदी 

Bihar Politics: बिहार में एनडीए के सबसे मजबूत किला माने जाने वाले शाहाबाद को 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने ढाह दिया था. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी पुरानी गलतियों को नहीं दोहराना चाहती है. इसके लिए अभी से ही पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

Bihar Politics: राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. हर पार्टी अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन करने में जुटी है. इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा शुरू हो गया है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिन क्षेत्रों की सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था उन सीटों को लेकर भाजपा गंभीर है. सीधे तौर पर कह सकते हैं कि इस बार पार्टी पुरानी गलतियों को नहीं दोहराना चाहती. मई महीने में पीएम का दो बार बिहार दौरा संभावित है. इस बार प्रधानमंत्री शाहाबाद और मगध क्षेत्र को साधने वाले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी मई के पहले सप्ताह में पटना आ सकते हैं. इसके बाद उनकी सासाराम या औरंगाबाद में रैली कराई जाने की संभावना है. 

अपने ही गढ़ में जीरो पर आउट हो गई थी बीजेपी

बिहार की राजनीति में शाहाबाद को बीजेपी का दबदबा वाला क्षेत्र माना जाता है. जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में शाहाबाद क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बुरी तरह पराजित हुई थी. बिहार में एनडीए के सबसे मजबूत किला माने जाने वाले शाहाबाद को 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने ढाह दिया था. शाहाबाद के अंदर आने वाले चार लोकसभा यानी सासाराम लोकसभा, काराकाट लोकसभा, आरा लोकसभा और बक्सर लोकसभा पर महागठबंधन को जीत मिली थी. महागठबंधन ने बीजेपी को जीरो पर आउट कर दिया था. इस हार का कारण केवल एक नारा था जिसने शाहबाद क्षेत्र से एनडीए के पांव उखाड़ दिए. वह नारा था- ‘बाहरी भगाओ’.

Prabhat Khabar 6 8
Pm मोदी

इन सीटों को हार गई थी पार्टी

आरा लोकसभा

आरा लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राजकुमार सिंह को सीपीआईएमएल के सुदामा प्रसाद ने 59808 मतों से परास्त किया था. 

बक्सर लोकसभा

बक्सर लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी को राजद के सुधाकर सिंह ने 30091 मतों से परास्त किया। राजद के सुधाकर सिंह को 438345 मत मिले और भाजपा के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी को हार का सामना करना पड़ा।

सासाराम लोकसभा

सासाराम लोकसभा से कांग्रेस के स्थानीय उम्मीदवार मनोज कुमार ने भाजपा के बाहरी उम्मीदवार शिवेश राम को 19157 मतों से परास्त किया था. 

काराकाट लोकसभा

काराकाट लोकसभा से माले के स्थानीय उम्मीदवार राजाराम कुशवाहा ने एनडीए के बाहरी उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को 105858 मतों से परास्त किया था.

मगध और शाहाबाद एनडीए के लिए चुनौती

प्रधानमंत्री आगामी बिहार दौरों के जरिए मगध और शाहाबाद क्षेत्र को साध सकते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए के अन्य घटक दलों के लिए यह क्षेत्र काफी अहम है. लोकसभा चुनाव में इन दोनों क्षेत्रों में एनडीए को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के महागठबंधन ने बिहार में 9 सीटें जो जीती थीं, जिनमें से 7 मगध और शाहाबाद की ही हैं. ऐसे में एनडीए के सभी दल यहां अपनी जमीन मजबूत करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. पीएम मोदी की पटना और शाहाबाद में संभावित दौरों को बीजेपी की इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

आगामी बिहार दौरे की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं

प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि प्रदेश के भाजपा नेता संभावित दौरों की तैयारी में जुटे हैं. खबर है कि 4 मई को पटना में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शिकरत कर सकते हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

30 मई को शाहाबाद आ सकते हैं पीएम 

इसके बाद 30 मई को शाहाबाद क्षेत्र में प्रधानमंत्री का दौरा संभावित है. शाहाबाद के किस जिले में पीएम का कार्यक्रम होगा, यह फिलहाल तय नहीं है. औरंगाबाद या सासाराम में रैली की संभावना अधिक है. पीएम मोदी के संभावित बिहार दौरे को लेकर गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में बिहार भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई. (यह खबर सहयोगी रानी ठाकुर ने लिखी है)

इसे भी पढ़ें: Video: किस धर्म के आतंकियों ने पहलगाम में हिंदुओं को मारा, पटना के खान सर ने बताया

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel