Bihar Politics: बिहार भाजपा एनआरआई सेल के संयोजक मनीष सिन्हा ने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का विधानसभा में मंगलवार को दिया गया भाषण निराशाजनक और राजनीतिक रूप से प्रेरित था. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में बिहार की जनता की समस्याओं का समाधान नहीं दिया, बल्कि उन्होंने सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी की और व्यक्तिगत ओछी टिप्पणी की.

राजद के स्थापना काल से ही लालू यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष: BJP
मनीष सिन्हा ने कहा कि राजद के स्थापना काल से ही लालू यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने का साहस तेजस्वी को दिखाना चाहिए. वे प्रतिपक्ष के रूप में आम लोगों की समस्या को सदन में नहीं रखते हैं, सिर्फ बेतुकी दलील देते हैं. उन्होंने एनडीए में परिवारवाद के आरोप को नकारते हुए कहा कि ये पूरी तरह निराधार और राजनीति से प्रेरित है.
दिलीप जायसवाल के पास संगठन में काम करने का लंबा अनुभव : सिन्हा
उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल ने पहले बिहार भाजपा के कोषाध्यक्ष के रूप में काम किया है और उनके पास पार्टी के संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है. दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में बिहार भाजपा और मजबूत होगी और राज्य में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी जीत का परचम लहराएगी. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का नारा ‘बिहार है तैयार, फिर से एनडीए सरकार’ को सच करके दिखाएगी.
इसे भी पढ़ें: 534 करोड़ की कीमत से बिहार के इस जिले में बनेगी फोरलेन सड़क, सामने आया रूट चार्ट