Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान में भले ही अभी तीन महीने से ज्यादा का समय बचा हुआ है, लेकिन सभी दल अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री के एक बयान दिया है, जिससे एनडीए खासकर जेडीयू को काफी राहत मिली है. दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे. इसी दौरान एंकर ने उनसे बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक सवाल किया. इस पर गृह मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने जा रही है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी 20 जून को बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की.
जनता तय करेगी मुद्दा: अमित शाह
इकोनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में गृह मंत्री अमित शाह से जब पूछा गया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का मुद्दा विकास रहेगा या जाति? इस पर गृह मंत्री ने जवाब दिया कि चुनाव के मुद्दे हमेशा जनता तय करती है. मगर हमारा मानना है कि बिहार के लोगों के लिए विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा है. इतना ही नहीं हम बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहार बीजेपी के नेता पहले ही कर चुके हैं ऐलान
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब बीजेपी आलाकमान ने इस बात का ऐलान किया कि वह सीएम नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. इससे पहले जब गृहमंत्री अमित शाह जब अप्रैल महीने में बिहार के दौरे पर आए थे. तो उस समय भी मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि बीजेपी नीतीश कुमार के चुनाव में लड़ेगी. उनके इस ऐलान के बाद से ही बिहार बीजेपी के नेता भी ये कहने लगे कि नीतीश कुमार ही चुनाव के दौरान एनडीए का चेहरा होंगे.