24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपालगंज में लड़के को मिली प्यार करने की खौफनाक सजा, लड़की के परिवारवालों ने उतारा मौत के घाट

गोपालगंज: जिले के नगर थाना में एक युवक को पड़ोस की लड़की से प्यार करना इतना महंगा पड़ेगा उसने कभी सोचा भी नहीं था. प्रेम प्रसंग से नाराज लड़की के परिवारवालों ने युवक की गला दबाकर हत्या कर दी.

गोपालगंज में एक युवक को प्यार करने की खौफनाक सजा मिली है. प्यार के दुश्मनों ने मिलाद की शोर के बीच युवक को पकड़कर पहले बेरहमी से पीटा, उसके बाद रस्सी से गला घोंटकर जान ले ली. घटना, नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव की है. मृतक का नाम अंसार अली उर्फ बुधन है, जो मंजूर अली का 22 वर्षीय पुत्र था. हत्या की वजह पड़ोस की लड़की से मोबाईल फोन पर बात करना है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है.

पड़ोस की लड़की से प्यार करता था मृतक

बताया जाता है कि अंसार अली उर्फ बुधन गांव में ही पड़ोस की लड़की से प्रेम करता था. शनिवार की रात गांव में मिलाद था. अंसार अली का पूरा परिवार मिलाद में गया हुआ था. इस बीच लड़की के भाइयों ने फोन करके अंसारी अली उर्फ बुधन को बुलाया और सुनसान इलाके में ले जाकर मारपीट की, फिर गला दबाकर हत्या कर दी. 

इसे भी पढ़ें: 3294 करोड़ की लागत से बनेगा बेतिया-कुशीनगर ग्रीनफील्ड फोरलेन, पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल से होगा तैयार

पुलिस ने शव किया बरामद

हत्या कर शव को सरसों की खेत में फेंक दिया, जहां से पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस जल्द ही हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी कर खुलासा कर देगी.

इसे भी पढ़ें: मोदी और योगी सरकार की वजह से महाकुंभ बना मौत का कुंभ, पशुपति पारस की पार्टी का आरोप

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel