Bihar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिसे से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर लोग हैरान है. दरअसल, यहां के योगापट्टी के रहने वाले राजाबाबू की शादी दो महीने पहले निशु से हुई थी. शादी के बाद से ही निशु अपने फोन से किसी आदमी से बात करती थी. पति के पूछने पर हर बार कोई न कोई बहाना बना देती थी. लेकिन बार-बार ऐसा होने पर पति ने पहले तो अपनी पत्नी को डांटा और फिर नंबर नोट कर लिया. पति की तरफ से एक्शन लेने पर निशु ने बातचीत करना बंद कर दिया. लेकिन इसके बाद 20 मई रात लगभग 12 बजे उसी नंबर से एक बार फिर फोन आया. इसके बाद वह अपने प्रेमी के संग फरार हो गई.
जेवर और कपड़े लेकर फरार हुई दुल्हन
निशु के गायब होने के बाद परिजनों ने अपने स्तर से खोजीबीन लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद घर वालों को कुछ शक हुआ तो घरवालों ने जब घर के लॉकर को चेक किया तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि गहने-कपड़े सब गायब थे. इसके बाद पीड़ित पति ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जल्द होगा मामले का खुलासा: पुलिस
इस पूरे मामले के बारे में पति ने बताया है कि यह ना बीते 20 मई की है. पहले उसकी पत्नी को फोन आया और फिर वह गहने-कपड़े समेत घर का अन्य सामान लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई है. वहीं, थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Patna: खान सर ने गुपचुप रचाई शादी, पत्नी के नाम का किया खुलासा, इस दिन देंगे पार्टी