23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी पर परिवार के साथ अयोध्या जा रहे थे इंजीनियर, सड़क हादसे में चली गई जान

रामनवमी के मौके पर रमालला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे इंजीनियर की सड़क हादसे में जान चली गई. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में कुल चार लोग सवार थे. जिसमें उनकी पत्नी व पुत्र भी जख्मी हुए हैं, जबकि ड्राइवर को सुरक्षित बताया जा रहा है.

रामनवमी के मौके पर अयोध्या जा रहे बिहार के बक्सर में तैनात भवन प्रमंडल के इंजीनियर राम अवतार नीरज की शनिवार रात सड़क हादसे में मौत हो गयी है. यह हृदय विदारक हादसा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-330 ए पर हुआ. रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए वे स्कॉर्पियो से सपरिवार अयोध्या जा रहे थे. उसी समय भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी. 

खगड़िया के निवासी थे इंजीनियर

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में कुल चार लोग सवार थे. जिसमें उनकी पत्नी व पुत्र भी जख्मी हुए हैं, जबकि ड्राइवर को सुरक्षित बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बक्सर के अमरनाथ रजक की स्काॅर्पियो भवन निर्माण प्रमंडल में किराये पर चलायी जाती है. उसी स्कॉर्पियो से कार्यपालक अभियंता अयोध्या जा रहे थे. मृतक राम अवतार नीरज मूल रूप से बिहार के खगड़िया के निवासी थे. जो तकरीबन दो वर्ष से यहां कार्यपालक अभियंता के पद पर पदस्थापित थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मौके पर ही हो गई मौत

उनकी मौत की सूचना के बाद विभागीय कर्मियों समेत संवेदकों में शोक की लहर छा गयी. बताया जाता है कि उनकी स्कार्पियो हाई स्पीड ट्रेलर से टकरा गयी जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई. मौके पर पहुंची वहां के स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया.

इसे भी पढ़ें : Government Job in Bihar : नीतीश सरकार ने युवाओं को दी बड़ी खुशखबरी, इस विभाग में निकाली 1249 पदों पर भर्ती

इसे भी पढ़ें : बिहार के इस जिले को मिली 18 एलएचबी कोच वाली नई ट्रेन, 700 किलोमीटर का सफर महज 16 घंटे में होगा पूरा

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel