Bihar: बक्सर के तेलंगाना में तैनात CRPF जवान जयशंकर चौधरी की ड्यूटी के दौरान करंट लगने से दुखद निधन हो गया. इस घटना से परिवार और साथियों में भारी शोक व्याप्त है. मृतक के साथियों ने अपने दायित्व का परिचय देते हुए आर्थिक सहायता जुटाकर जयशंकर के परिवार को समर्पित किया. देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात बक्सर के जवानों ने 74,000 रुपए की राशि एकत्र कर परिवार की मदद की.
साथियों का समर्थन और जिम्मेदारी
द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में यह पहल शुरू हुई. इस अभियान में लाल साहब सिंह, अनिल कुमार सिंह, लालजी यादव, सुरेंद्र सिंह, विनोद कुमार, कन्हैया यादव, सतेंद्र कुमार और शत्रुधन चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. छुट्टी पर आए जवानों ने मृतक के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं. साथ ही उन्होंने परिवार को भरोसा दिया कि पूरे सीआरपीएफ परिवार का पूरा समर्थन उनके साथ है.
परिवार की स्थिति और जिम्मेदारियां
जयशंकर के पिता रामनाथ चौधरी की मृत्यु पांच वर्ष पूर्व हो चुकी है. तब से जयशंकर ही परिवार के लिए एकमात्र सहारा थे. उनके पीछे तीन बच्चे हैं दुर्गेश (16), स्नेहा (14) और ऋतिक (10). इसके अलावा छोटा भाई श्याम सुंदर चौधरी भी परिवार की जिम्मेदारी में शामिल है. जयशंकर की आकस्मिक मृत्यु से परिवार पर आर्थिक और भावनात्मक दोनों ही तरह का संकट आ गया है.
मानवता और भाईचारे का संदेश
यह पहल सिर्फ आर्थिक मदद तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें जवानों के बीच गहरा भाईचारा और एकजुटता झलकती है. सीमा सुरक्षा के लिए देश के अलग-अलग कोनों में तैनात जवानों ने यह साबित कर दिया है कि वे संकट की घड़ी में अपने साथियों के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. यह उदाहरण देश की सुरक्षा में लगे जवानों के बीच मजबूत समर्पण और मानवता की भावना का परिचायक है.
Also Read: BPSC TRE 3 शिक्षकों की नियुक्ति की समय सीमा बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं जॉइन
स्थानीय प्रशासन का समर्थन भी अपेक्षित
परिवार को इस कठिन समय में स्थानीय प्रशासन से भी सहायता मिलने की उम्मीद है, ताकि वे आगे की जिम्मेदारियां बेहतर तरीके से निभा सकें. समाज और सरकार से भी यह आग्रह है कि ऐसे परिवारों की आर्थिक और सामाजिक सहायता के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं.