24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khagaria: 10 हजार रुपये रिश्वत लेते यूको बैंक मैनेजर सहित दो को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Khagaria News: मानसी बाजार स्थित यूको बैंक के शाखा प्रबंधक अमर कुमार को सीबीआई ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. लोन दिलाने के नाम पर दो लाख की मांग की गई थी. सीबीआई ने बिचौलिया सहित दोनों के घर से दस्तावेज जब्त कर पूछताछ की.

Khagaria News: मानसी बाजार स्थित यूको बैंक के शाखा प्रबंधक अमर कुमार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. साथ ही बिचौलिया को भी गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई के डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. बताया जाता है कि बैंक प्रबंधक एक ग्राहक से लोन दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये का डिमांड किया था. इससे पहले दस हजार रुपये की मांग की गयी थी. बैंक ग्राहक ने घूस मांगने की शिकायत सीबीआई टीम पटना से की. सीबीआई ने मंगलवार के पूरे दिन रेकी की. जिसके बाद ग्राहक द्वारा बैंक के बिचौलिया को 10 हजार रुपये दिया. बिचौलिया ने बैंक में घूसकर मैनेजर को रुपये देने लगा. इसी दौरान सीबीआई की टीम ने बिचौलिया राजेश पासवान के साथ बैंक मैनेजर अमर कुमार को पकड़ लिया.

परिसदन में मैनेजर व बिचौलिया से की गयी पूछताछ

घूस लेते गिरफ्तार किए गए यूको बैंक के मैनेजर व बिचौलिया से अलग अलग पूछताछ की गयी. परिसदन में सीबीआई टीम के डीएसपी ने पूछताछ किया. बताया जाता है कि सीबीआई के संजीव कुमार ने शाखा प्रबंधक व बिचौलिया के आवास पर पहुंचकर कागजात जब्त किया. लोन देने के एवज में तैयार किए गए पेपर को भी जब्त किया गया. शाखा प्रबंधक के आवास से जब्त किए गए कई दस्तावेज को परिसदन में सील किया गया. बताया जाता है कि सीबीआई की दस सदस्यीय टीम मानसी पहुंचकर छापेमारी की थी. इस दौरान किसी को भनक नहीं लगी. जब मैनेजर व बिचौलिया को सीबीआई की टीम गिरफ्तार कर चली गयी तब बैंक कर्मियों व ग्राहकों को पता चला कि मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद से बैंक का कार्य नहीं के बराबर हुआ है. बैंक कर्मी परिसदन पहुंच गये.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel