Bihar Crime: पश्चिम चंपारण जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ होटल में दुष्कर्म किया गया. हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कंप्यूटर क्लास के बहाने निकली थी घर से
घटना मैनाटांड थाना क्षेत्र के एक गांव की है. 19 जून को दोपहर करीब 1 बजे नाबालिग लड़की कंप्यूटर क्लास जाने की बात कहकर घर से निकली थी. वह अपने दो दोस्तों के साथ नरकटियागंज पहुंची जहां एक होटल में कमरा बुक किया गया. वहां लड़की के साथ कथित तौर पर गलत हरकत की गई. कुछ ही देर बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई.
इलाज के बाद नहीं बची मासूम की जान
लड़की को पहले नरकटियागंज के गुप्ता हॉस्पिटल, फिर डॉ. रवि रंजन के पास और आखिर में जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस बीच एक युवक ने लड़की के परिजनों को फोन कर बताया कि, वह एक्सीडेंट का शिकार हुई है. लेकिन जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो असलियत सामने आ गई.
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
परिजनों ने मैनाटांड़ थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए साफ कहा कि, उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में भोलू कुमार (चौरसिया गांव), रूपेश कुमार (अहिरौलिया) और सचिन कुमार (ठाकुर टोला) शामिल हैं. इनके पास से एक बाइक भी बरामद हुई है.
होटल प्रबंधक की भूमिका भी संदेह के घेरे में
एसपी डॉ. शौर्य सुमन के मुताबिक, होटल प्रबंधक से पूछताछ की जा रही है. यह जांच की जा रही है कि, क्या लड़की की नाबालिग होने की जानकारी होते हुए भी कमरा बुक किया गया. सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया गया है और उससे सच्चाई सामने लाने की कोशिश की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण की पुष्टि होगी.
परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया मना
इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार वालों ने साफ कहा कि, जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. शव को बर्फ पर आंगन में रखा गया था. पुलिस अधिकारियों के समझाने और गिरफ्तारी की सूचना देने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए.
(सुमेधा श्री की रिपोर्ट)
Also Read: Tej Pratap-Aishwarya Divorce: पटना सिविल कोर्ट ने तय की सुनवाई की नई तारीख, ऐश्वर्या ने मांगा था समय