27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Champaran: मैट्रिक और इंटर के TC के लिए हेडमास्टर ने छात्रों से लिए दो-दो सौ रुपये, वीडियो वायरल  

West Champaran News: उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरवाल में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टीसी (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) के लिए छात्रों से दो-दो सौ रुपये वसूले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें छात्रों ने स्कूल के हेडमास्टर पर पैसे लेने का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि प्रमाण पत्र देने के बदले उनसे 200-200 रुपये की मांग की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

West Champaran, Bettiah: चंद्रप्रकाश आर्य: पश्चिम चंपारण जिला के बगहा अनुमंडल के प्रखंड बगहा दो के राजकीय उत्तक्रमिक उच्च विद्यालय बरवल स्कूल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमे दिख रहा है कि विद्यालय की प्राचार्या सीमा कुमारी विद्यालय के मैट्रिक और इंटर पास हुए छात्रों को स्कूल से टीसी देने के नाम पर छात्रों से 200 रुपये की वसूल रही हैं. 

वीडियो में क्या है ? 

वीडियो में देखा जा सकता है की हेडमास्टर द्वारा बच्चो से 200 लिया जा रहा है और उस पैसे को प्राचार्या अपने बैग में रख रही हैं और बड़े नोटों में से 200 रुपये काटकर बाकी पैसे भी वापस भी कर रही हैं. हलाकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

स्कूल के अन्य शिक्षक ने क्या कहा ? 

विद्यालय के ही एक शिक्षक से जब इस बाबत बात हुई तो उन्होंने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यह कोई नई बात नहीं है प्राचार्या हमेशा पैसा लेती हैं. जबकी यह सरकार द्वारा छात्रों को देने के लिए निःशुल्क आता है. इसमे तीन प्रकार के सर्टिफिकेट होते है. 

स्कूल की हेडमास्टर ने क्या कहा ? 

वहीं वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चौक चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बाबत विद्यालय के प्राचार्या सीमा कुमारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि छात्रों द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं विधालय से परित्याग प्रमाण पत्र निःशुल्क दिया जा रहा है.

Also Read: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर मंत्री नितिन नवीन का जोरदार पलटवार 

BEO ने क्या कहा ? 

वही इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क 940 रुपया ही लिया जा रहा है. वही BEO (प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी) बगहा दो फ़ुदन राम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में मुझे कोई जानकारी नहीं है फिर भी पता कराया जा रहा है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मामला सत्य पाए जाने पर नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel