22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले चाकू से गोदा फिर गोली मार दी, बिहार के नरकटियागंज में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की हत्या

Bihar Crime News: बिहार के नरकटियागंज में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक की हत्या कर दी गयी. पहले उसे चाकू से गोदा और फिर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण में सोमवार को सुबह-सुबह अपराधियों ने एक हत्या की घटना को अंजाम दिया है. नरकटियागंज में एक विद्युत कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गोली मारने से पहले उसे अपराधियों ने चाकू से कई बार गोदा. जब उसकी जान नहीं गयी तो गोली मार दी. मृतक की पहचान संजीव कुमार (35 वर्ष) के रूप में की गयी है.

मॉर्निंग वॉक कर रहे युवक की हत्या

नगर के गोपाला ब्रह्मा स्थान में इस घटना को अंजाम दिया गया. सोमवार की सुबह टीपी वर्मा कालेज गेट के सामने सशस्त्र अपराधियो ने संजीव कुमार नाम के एक व्यक्ति की हत्या की. बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार रोज की तरह सोमवार को भी टहलने निकले थे. इस दौरान घात लगाए अपराधियों ने उनपर हमला बोल दिया. संजीव कुमार पर पहले चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए. उसके बाद गोली मार दी.

ALSO READ: बिहार के रेलवे स्टेशनों पर अब होगी गिरफ्तारी, DGP ने दिल्ली भगदड़ के बाद किया अलर्ट, निर्देश जारी…

अस्पताल लेकर गए परिजन, रास्ते में तोड़ा दम

जब संजीव हमले के बाद घटनास्थल पर अचेत गिरे तो सूचना पर उनके परिजन भी मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में जख्मी हालत में उसे उठाकर अस्पताल लेकर गए लेकिन गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने संजीव को हायर सेंटर बेतिया रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही जख्मी ने दम तोड़ दिया.

मौके पर पहुंचे SDPO और थानाध्यक्ष

इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो घटना स्थल पर एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह और थानाध्यक्ष अवनीश कुमार दलबल के साथ पहुंचे. मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है. शव के पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी चल रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel