23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नए साल में बिहार के इन शहरों को मिली नेशनल हाईवे की सौगात, अब पटना पहुंचना होगा आसान 

Bihar: छपरा से हाजीपुर के बीच बन रही 66.74 किलोमीटर लंबी एनएच 19 सड़क का काम लगभग पूरा हो चुका है.

Bihar: नए साल की शुरुआत के साथ ही बिहार के दो जिलों को नेशनल हाईवे की सौगात की मिली है. हालांकि इस सड़क का निर्माण कोई आज से नहीं हो रहा है. इस  66.74 किलोमीटर लंबी सड़क को बनने में करीब डेढ़ दशक का समय लग गया है. सड़क के निर्माण में इतना लंबा समय लग गया था जिले के रहने वाले लोगों ने इसके पूरे होने की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन पिछले एक साल में  जिस तेजी के साथ इस सड़क के निर्माण कार्य को पूरा किया गया है उसे देखकर लगता है कि अगले कुछ महीनें में यह एनएच आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.  

Ai Image
Ai image

सड़क चालू होने के पटना पहुंचना होगा आसान

छपरा से हाजीपुर के बीच एनएच 19 सड़क 66.74 किलोमीटर लंबी है. यह सड़क टेकनिवास से लेकर डोरीगंज, दिघवारा, नयागांव, सोनपुर होते हुए हाजीपुर तक जाती है. इस सड़क का काम साल 2009 में सीपीआर तैयार करने के बाद 28 जुलाई 2010 को विभाग के द्वारा एक बड़ी कंपनी को काम दिया गया था. 27 जनवरी 2011 में कंपनी ने सड़क निर्माण के लिए काम भी लगा दिया. इस काम को 24 जुलाई 2013 तक पूरा करके आम लोगों के लिए चालू कर देना था, मगर जिस तरह से काम की शुरुआत की गई, उसमें लगातार बाधा उत्पन्न होने लगी और धीरे-धीरे समय बीतता गया. हालांकि अब करीब  डेढ़ दशक बाद शुरू होने के लिए तैयार हो गया है. सड़क के चालू होने के बाद लोगों को पटना जाने में आसानी होगी.

2025 01 02T162146.737
Ai image

सड़क के बन जाने से तेजी से होगा छपरा का विकास

सड़क के बन जाने से छपरा के एक छोर के विकास की जो गति रुकी थी, उसमें काफी तेजी आएगी. लोगों का जुड़ाव जिला मुख्यालय से लेकर राज्य मुख्यालय तक काफी सुगम मार्ग से हो जाएगा.बड़े-बड़े स्कूल की गाड़ियां ग्रामीण क्षेत्रों में आने लगेंगी, जिससे पढ़ाई की व्यवस्था भी बेहतर होगी. व्यापारी भी कम समय में कम दूरी तय कर शहर से जुड़ जाएंगे, जिसके कारण लोगों को भारी फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें: जून में बिहार को मिलेगा पहला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, नीतीश सरकार ने तेजी से काम पूरा करने का दिया निर्देश  

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel