24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र में हिन्दी बोलने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट के मुद्दे पर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान

Chirag Paswan on Hindi- Marathi: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक हिन्दी भाषी व्यक्ति के साथ मारपीट के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले में केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. आइए बताते हैं चिराग पासवान ने क्या कहा ? 

Chirag Paswan on Hindi Marathi Row: महाराष्ट्र के मुंबई से सटे ठाणे जिले के मीरा-भायंदर इलाके की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजो से वायरल हो रही है. बताया जा रह है कि वीडियो में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने मारवाड़ी जैन समुदाय के एक व्यापारी की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वह मराठी नहीं बोल पा रहा था. इस मामले में केन्द्रीय मंत्री और हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. 

चिराग पासवान ने क्या कहा ? 

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने ठाणे में एक दुकान मालिक के साथ कथित तौर पर मराठी में बात करने से इनकार करने पर मारपीट किए जाने के वायरल वीडियो पर कहा, “यह मेरी समझ से परे है कि भारतीयों के बीच कितने विभाजन पैदा किए जाएंगे, कभी क्षेत्र के नाम पर, कभी भाषा, धर्म, जाति के नाम पर.”

लोगों में होनी चाहिए संवेदना 

चिराग ने आगे कहा कि मैं इस बात का समर्थन करता हूं कि आपकी मातृभाषा आपका गौरव होनी चाहिए लेकिन इतनी संवेदना रखने की जरूरत है कि अगर कोई बाहर से आया व्यक्ति इसे नहीं समझ रहा है, तो इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि हम इतने असहिष्णु हो जाएं और इस तरह से मारपीट शुरू कर दें. 

Also Read: महाराष्ट्र में हिंदी पर बवाल! 20 साल बाद एक साथ होंगे ठाकरे ब्रदर्स

विभाजनकारी राजनीति पर क्या बोले चिराग पासवान ? 

चिराग पासवान ने आगे कहा कि मेरा मानना ​​है कि भारत की हर भाषा भारत की खूबसूरती है. उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम तक, अलग-अलग भाषाएं, संस्कृतियां हैं, विविधता में एकता हमारी पहचान रही है लेकिन कुछ नेता अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए इस तरह की विभाजनकारी राजनीति करते हैं, मैं इसकी निंदा करता हूं. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel