23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM नीतीश ने बिहार शरीफ को दिया फिटनेस पार्क का तोहफा, 22 करोड़ की लागत से हुआ है तैयार 

CM Nitish Gift: प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को अपने गृहजनपद नालंदा पहुंचे. यहां उन्होंने बिहार शरीफ में फिटनेस पार्क का उद्घाटन किया.

CM Nitish Gift, सुनिल कुमार, नालंदा: नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत गुरुवार को अपने गृहजनपद नालंदा के नानन्द गांव  पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के विभिन्न विकास योजनाओ की आधारशिला रखी और योजनाओ का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम नीतीश ने बिहार शरीफ स्थित फिटनेस पार्क का उद्घाटन किया. यह पार्क स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है. इस मौके पर उनके साथ मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, डॉ प्रेम कुमार के अलावा सांसद कौशलेन्द्र कुमार मौजूद रहे. 

फिटनेस पार्क में लगा झूला
फिटनेस पार्क में लगा झूला

फिटनेस पार्क की विशेषताएं

इस अत्याधुनिक फिटनेस पार्क में स्वास्थ्य और मनोरंजन से जुड़े कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें शामिल हैं:

जिम: व्यायाम और फिटनेस प्रेमियों के लिए आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित ओपन जिम 

योग स्थल: योग एवं ध्यान के लिए एक शांतिपूर्ण स्थान 

खेल सुविधाएं: वॉलीबॉल ग्राउंड, बैडमिंटन कोर्ट, एवं अन्य खेल सुविधाएं. 

मनोरंजन के साधन: छोटे बच्चों और परिवारों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले 

मॉर्निंग वॉक ट्रैक: स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मॉर्निंग वॉक के लिए विशेष रूप से निर्मित ट्रैक 

जीविका दीदी कैंटीन: स्थानीय महिलाओं के लिए रोजगार सृजन हेतु जीविका दीदी कैंटीन की स्थापना

इसे भी पढ़ें: मैली हो रही गंगा, बरारी घाट का पानी आचमन के योग्य नहीं, सुलतानगंज, महादेवपुर व कहलगांव घाट का पानी नहाने लायक 

स्मार्ट सिटी परियोजना का एक महत्वपूर्ण कदम

फिटनेस पार्क का निर्माण बिहार में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया गया है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को आधुनिक और स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली से जोड़ना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि यह पार्क शहरवासियों के स्वास्थ्य, फिटनेस और मनोरंजन के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा. स्थानीय निवासियों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि यह पार्क सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आराम, व्यायाम और मनोरंजन का एक बेहतरीन स्थल बनेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस प्रभारी बनते ही पटना पहुंचे कृष्णा अल्लावरु, उनके इस ऐलान से टेंशन में आ गई RJD

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel