24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Gift: बिहार में चुनाव से पहले नौकरियों की बौछार, इस विभाग में 3943 पदों पर भर्ती

CM Nitish Gift: बिहार में इस साल नौकरियों की बौछार हो सकती है. फिलहाल, ग्रामीण विकास विभाग ने 3943 पदों पर भर्ती निकाली है. इसकी जानकारी खुद ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दी है. पढ़ें पूरी खबर…

CM Nitish Gift: बिहार के लिए यह साल महत्वपूर्ण है. इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारियां शुरू कर दी हैं. नेतागण लोगों के बीच भी पहुंच रहे हैं. बिहार की जनता को भी इस साल सरकार से कई उम्मीदें हैं. खासकर युवाओं को नौकरी के क्षेत्र में. इसी क्रम में बिहार सरकार ने चुनाव से पहले नौकरी की पोटली खोल दी है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2025- 26 में ग्रामीण विकास विभाग में 3943 पदों पर भर्ती की जायेगी. इसकी जानकारी आयोग को भेजी गयी है. 

2024 में 883 जॉब फेयर लगाए गए

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल 2025 में 12 लाख नौकरी और 38 लाख लोगों को रोजगार देने का का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि हर जिले के प्रत्येक प्रखंड में जॉब फेयर लगाकर राज्य के बेरोजगार नौजवानों और युवतियों को रोजगार का अवसर प्रदान किया गया. साल 2024-25 में 883 जॉब फेयर लगाया गया, जिनमें 62553 से अधिक लोगों को अलग-अलग तरह के कार्यों में अवसर दिया गया.

बिहार में नर्सों को राहत

बिहार नर्स सर्विस कैडर को राहत देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इस कैडर के कर्मियों को जिला स्तर पर ही सेवा निवृति लाभ, एसीपी और अवकाश संबंधी स्वीकृति देने का निर्णय लिया है. विभाग ने इसको लेकर जारी निर्देश में कहा है कि 60 दिनों की अवधि तक की लीव की स्वीकृति जिला स्तर पर दी जा सकेगी. अभी तक नर्सों के सेवा निवृति लाभ से लेकर एसीपी और एमएसीपी की स्वीकृति मुख्यालय स्तर पर दी जाती थी. इस व्यवस्था की वजह से कई प्रकार की तकनीकी समस्याएं आती थीं. इसे दूर करने के लिए सरकार ने सेवा निवृति लाभ के साथ ही 60 दिनों के अवकाश की स्वीकृति की शक्तियां सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक और अति विशिष्ट अस्पताल के निदेशक को देने का निर्णय लिया है. विभाग ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. 

ALSO READ: CM Nitish Gift: इस जिले में 3 नए पुलों का प्रस्ताव, 70 KM की दूरी 16 KM में होगी तय

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel