24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajgir Zoo को सीएम नीतीश ने दिया ‘बर्ड एवियरी’ का तोहफा, सफारी में मौजूद है  बाघ, शेर और तेंदुआ

Rajgir Zoo : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिले के राजगीर जू में शनिवार को नवनिर्मित 'बर्ड एवियरी' का लोकार्पण किया.

Rajgir Zoo : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को नालंदा जिले के राजगीर पहुंचे और वहां जू-सफारी में नवनिर्मित ‘बर्ड एवियरी’ का लोकार्पण किया.  इस ‘बर्ड एवियरी’ में पक्षियों के रहने, खाने-पीने और उनके पर्यावरणीय वातावरण का ध्यान रखा गया है. यहां देशी-विदेशी प्रजाति के कई पक्षी हैं. इस दौरान  मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर जू-सफारी के अंतर्गत पक्षियों का आश्रय स्थल अनुकूल वातावरण के अनुसार है, जिसे बर्ड एवियरी (चिड़ियों का आवास) कहा जाता है.

एक एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है ‘बर्ड एवियरी’

बर्ड एवियरी को लगभग एक एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है, जहां रंग-बिरंगे पक्षियों को रखा जा रहा है. यहां लोगों को खासकर बच्चों को पक्षियों के बारे में जानकारी मिलेगी, साथ ही इससे पक्षियों के संरक्षण को बढ़ावा भी मिलेगा. यह बर्ड एवियरी पक्षियों के लिए बेहतर आश्रय स्थल बना है. 

सफारी में मौजूद है बाघ, शेर और तेंदुआ

राजगीर के जू-सफारी में पांच तरह के जानवर बाघ, शेर, तेंदुआ, भालू तथा हिरण को रखा गया है.  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2021 में राजगीर जू-सफारी का उद्घाटन किया था. मुख्यमंत्री ने जू सफारी स्थित वन्य जीव अस्पताल का जायजा लिया और वन्य जीवों की चिकित्सा संबंधी विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर से हमारा पुराना रिश्ता है. राजगीर के सभी ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का विकास कराया गया.

इसे भी पढ़ें: पावर स्टार पवन सिंह और भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे इस दिन BJP में होंगे शामिल, यहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

इसे भी पढ़ें: Bihar : बारात जा रहे थे तीन दोस्त, रास्ते में मौत कर रही थी इंतजार, एक साथ उठी तीनों की अर्थी

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Golden Dome: गोल्डन डोम करेगा अमेरिका की रक्षा, किन देशों के पास है ऐसी तकनीक

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel