23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, NDA की बैठक को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली पहुंचे. यहां वह दो दिनों तक रहेंगे. इस दौरान वह प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग और एनडीए की बैठक में शामिल होंगे. इसके साथ ही वह बैठक के इतर प्रधानमंत्री से मुलाकात भी कर सकते हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली पहुंचे. यहां वह शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में बिहार के लिए अपनी मांग रखेंगे. इस बैठक के बाद सीएम दिल्ली में ही 25 मई को एनडीए की होने वाली बैठक में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिस्सा लेंगे. इस बैठक में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को बुलाया गया है. बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल होंगे.  

NDA की बैठक में शामिल होने के लिए आए हैं: सीएम

दिल्ली पहुंचने पर जब पत्रकारों ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह 25 मई को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए आए हैं. इसके साथ ही वह नीति आयोग की बैठक में बिहार के लिए अपनी मांग को भी प्रधानमंत्री के सामने रखेंगे. 

25 मई को अशोका होटल में होगी बैठक 

दिल्ली के अशोका होटल में 25 मई (रविवार) को एनडीए नेताओं के इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस महाजुटान में एनडीए शासित सभी 21 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद होंगे. अहम बात यह कि बैटक में कई राज्यों के मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद एनडीए के सभी दिग्गज नेताओं का एक जगह पर मिलना आगामी बिहार चुनाव के साथ ही विकास की कई योजनाओं और सुशासन् (गुड गवर्नेंस) के बेहतर समन्वय को लेकर इस बैठक का बड़ा महत्व है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी मौजूद नेताओं को संबोधित करेंगे. 

शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मिले थे केंद्रीय रेल मंत्री 

उल्लेखनीय है कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. एनडीए किसी हाल में बिहार की सत्ता में बनी रहना चाहती है. इसे लेकर एनडीए के सभी घटक दल अभी से ही चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की थी. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

29 मई को बिहार के दौरे पर आने वाले हैं प्रधानमंत्री 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस महीने के अंत में बिहार के दौरे पर आने वाले हैं. उनका पटना और रोहतास जिले में कार्यक्रम है. 29 मई को प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन सहित कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे तो 30 मई को वे बिक्रमगंज पहुंचेंगे. इस दौरान वे भाजपा प्रदेश कार्यालय भी जाएंगे. 

इसे भी पढ़ें: Patna Junction: पटना जंक्शन पर टिकट के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, रेलवे करने जा रहा है बड़ा बदलाव

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel