27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: पीएम मोदी की रैली में मौजूद रहेंगे सीएम नीतीश, जानिए मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम 

Motihari: मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मोतिहारी में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह 08.30 बजे सीएम आवास से पुलिस लाईन, मोतिहारी के लिए सड़क के रास्ते रवाना होंगे.

Motihari: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे मोतिहारी आयेंगे. शहर के गांधी मैदान में रेलवे द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,डिप्टी सीएम के अलावा एनडीए के मंत्री,सांसद,विधायक, विधान पार्षद मंच पर माैजूद रहेंगे. 

Prabhat Khabar 4 2
Motihari: पीएम मोदी की रैली में मौजूद रहेंगे सीएम नीतीश, जानिए मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम  3

पीएम की सभा के लिए सुबह 8.30 बजे सीएम आवास से रवाना होंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक मुख्यमंत्री 08.30 बजे सीएम आवास से पुलिस लाईन, मोतिहारी के लिए सड़क के रास्ते रवाना होंगे. इसके बाद वह सुबह 10.45 बजे पुलिस लाईन मोतिहारी पहुंचेंगे. यहां वह सुबह 11.20 बजे पुलिस लाईन, मोतिहारी के हेलीपैड पर प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे. इसके बाद दोनों नेता 11.25 बजे पुलिस लाईन, मोतिहारी से कार्यकम स्थल, गांधी मैदान, मोतिहारी के लिए  रवाना होंगे. 11.30 बजे दोनों नेता विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उ‌द्घाटन कार्यकम में भाग लेंगे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री 12.50 बजे पटना, आवास के लिए  रवाना होंगे और 3.05 बजे अपने आवास पर पहुंचेंगे. इसके बाद वह शाम 5.00 बजे मंत्रिपरिषद् की बैठक में शामिल होंगे.  

पीएम देंगे 7200 करोड़ की सौगात 

कार्यक्रम को लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है और भव्य व आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं. प्रधानमंत्री इस दौरान बिहार को 7200 करोड़ की योजनाओं का सौगात देंगे. वे 10.30 बजे हैलीकॉप्टर से मोतिहारी पहुंचेंगे. सभा में पांच लाख से अधिक लोगों की भीड़ होने की संभावना को ले कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये गये हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चप्पे-चप्पे में सुरक्षा के जवानों की तैनाती  

सभा स्थल व उसके आसपास के इलाकों को भारी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है. चप्पे-चप्पे में सुरक्षा के जवानों की तैनाती की गयी है और समय पर कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से हो,इसके लिए अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की पूरी जिम्मेवारी तय की गयी है. सभा स्थल में प्रवेश करने के लिए कुल 12 गेट बनाये गये हैं. डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात के संयुक्त नेतृत्व में अधिकारियों की टीम सुरक्षा के तमाम बिन्दुओं की निगरानी कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: मोतिहारी में सभा कर चंपारण और आसपास की 24 विधानसभा सीटों को साधेंगे पीएम मोदी

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel