24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police: सभी खाली पदों को भरेगी सरकार, कल 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों नियुक्ति पत्र देंगे सीएम नीतीश

Bihar Police News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के युवाओं को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. कल बापू सभागार में 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. 

Bihar Police News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को बाद तोहफा दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने इस साल के अंत तक बिहार पुलिस में खाली हुए सभी पदों को भरने का फैसला किया है. फिलहाल, कल बापू सभागार 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. 

नीतीश कुमार ने क्या कहा ? 

नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि कल 28 जून 2025 राज्य के युवाओं और बिहार पुलिस के लिए महत्वपूर्ण दिन है. कल बापू सभागार में 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. प्रदेश में कानून का राज स्थापित है. विधि व्यवस्था सुढृढ़ रहे, यह शुरू से हमारी प्राथमिकता रही है. कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए बिहार में लगातार पुलिसकर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है.

 2006 से लगातार बढ़ी है पुलिस की संख्या  

सीएम नीतीश कुमार ने आगे लिखा कि 24 नवम्बर 2005 को नई सरकार बनने के समय बिहार पुलिस में कार्यरत बल की संख्या मात्र 42,481थी. वर्ष 2006 से कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए पुलिस बल की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की गई. 

Also Read: मोहर्रम जुलूस में हुआ भीषण, हादसा हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से दर्जनभर लोग झुलसे 

साल के अंत तक खाली पदों को भरेगी सरकार 

सीएम नीतीश ने आगे लिखा कि सरकार ने तय किया है कि पुलिस बल की संख्या को और बढ़ाना है तथा इसके लिए कुल 2 लाख 29 हजार से भी अधिक पदों का सृजन कर तेजी से पुलिसकर्मियों की बहाली की जा रही है. स्वीकृत बल के अनुरूप सभी पदों को इस साल के अंत तक भर दिया जाएगा. इससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बढ़ेगी और आम नागरिकों की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel