22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी और गर्मी की छुट्टी को लेकर ट्रेनों में भीड़, अधिकतर ट्रेनों में 100 से ऊपर वेटिंग लिस्ट

गया : गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों में 100 से अधिक वेटिंग है. लोग वेटिंग टिकट खरीद तो ले रहे हैं, लेकिन कंफर्म नहीं हो पा रहा है. वहीं गया से समर स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी सुविधा मिली है.

गया : चैती छठ खत्म होने के बाद अब शादी-विवाह व गर्मी की छुट्टी को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. प्रदेशों से आनेवाली अधिकतर ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. ऐसे में ट्रेनों में अब दोहरी भीड़ हो रही है. हर दिन चलनेवाली लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ साप्ताहिक ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. गर्मी की छुट्टी व शादी-विवाह में ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव काफी बढ़ा हुआ है. इस कारण ट्रेनों में सफर करने में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

100 से अधिक वेटिंग लिस्ट

गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों में 100 से अधिक वेटिंग है. लोग वेटिंग टिकट खरीद तो ले रहे हैं, लेकिन कंफर्म नहीं हो पा रहा है. वहीं गया से समर स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी सुविधा मिली है. लेकिन, नियमित ट्रेनों में कन्फर्म सीट नहीं मिलने से यात्री परेशान हो रहे हैं.

आरक्षण काउंटर खुलते के साथ लगती है भीड़

आरक्षण काउंटर खुलने के बाद एकाएक यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. तत्काल के लिए लोग सुबह पांच बजे ही लाइन में लग रहे हैं. गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली ट्रेनों में 150 से अधिक व गया से खुलनेवाली ट्रेनों में 100 से अधिक वेटिंग है. कुछ ट्रेनों में 30 अप्रैल तक लंबी लिस्ट बतायी जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या है प्रमुख ट्रेनों का हाल

गया से नयी दिल्ली जानेवाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन में अलग-अलग तिथियों में 80 से अधिक वेटिंग, हावड़ा-मुंबई मेल में 50 वेटिंग, हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस में 53 वेटिंग, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में 15 वेटिंग, हावड़ा-ऋषिकेश दून एक्सप्रेस में 90 से 112 वेटिंग, जम्मूतवी एक्सप्रेस में 70 वेटिंग, कालका एक्सप्रेस ट्रेन में 92 से अधिक वेटिंग, सियालदह एक्सप्रेस में 102 से अधिक वेटिंग, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में 100-110 से अधिक वेटिंग, जोधपुर-हावड़ा में 50 से अधिक वेटिंग सहित अन्य ट्रेनों में 100 से अधिक वेटिंग है.

इसे भी पढ़ें : पटना मेट्रो का इस दिन PM मोदी और CM नीतीश करेंगे उद्धाटन, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया ऐलान 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel