23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 दिनों तक चली ठगी की प्रक्रिया, फिर भी नहीं समझ पाई महिला प्रोफेसर, उड़ा लिए 48 लाख रुपए…

Cyber Crime: बिहार के भागलपुर में तिलकामांझी यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर से साइबर ठगों ने 48 लाख रुपये की ठगी कर ली है. हैरान करने वाली बात यह है कि महिला प्रोफेसर 11 दिन तक ठगों के संपर्क में रहीं. आरोपियों ने उनके खाते से एक बार में नहीं बल्कि कई बार में रकम साफ की.

Cyber Crime: बिहार के भागलपुर में तिलकामांझी यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर से साइबर ठगों ने 48 लाख रुपये की ठगी कर ली है. हैरान करने वाली बात यह है कि महिला प्रोफेसर 11 दिन तक ठगों के संपर्क में रहीं. आरोपियों ने उनके खाते से एक बार में नहीं बल्कि कई बार में रकम साफ की. साइबर ठगों ने महिला प्रोफेसर को मनी लांड्रिंग और जान के खतरे की बात कहकर 47 लाख 60 हजार रुपये की ठगी कर ली.

महिला प्रोफेसर नीलिमा ने पुलिस को बताया कि बीते 10 जून को उनके मोबाइल नंबर पर कुरियर बोलकर एक कॉल आया था. कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि उनका लैपटॉप, मोबाइल, पासपोर्ट एयरपोर्ट पर फंसा हुआ है. आपका आधार कार्ड भी है. इसके बाद दूसरे नंबर से कॉल आया कि हम मुंबई क्राइम ब्रांच से बात कर रहे हैं. आपको मुंबई के जेल में बंद अपराधी ने टारगेट किया है. आप पर खतरा है.

एक-एक कर साफ करते गए एकाउंट

साइबर ठगों ने महिला प्रोफेसर पर खतरा बताकर उनको डराकर 11 जून को उनका अकाउंट डिटेल लिया. उसके बाद महिला प्रोफेसर की दो एफडी तुड़वाई. आरोपियों ने पहले एफडी से 3 लाख 5 हजार फिर दूसरी से 2 लाख 5 हजार रुपये उड़ा डाले. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें डरा धमका दिया.

उनसे 24 घंटे तक वीडियो कॉल पर बात भी की गई. उस बीच साइबर ठगों ने प्रोफेसर से किसी को कुछ बताने से भी मना कर दिया. महिला प्रोफेसर ठगों की बात को मानते गईं. आरोपियों ने उनसे एसआईपी की जानकारी ली और उससे 42 लाख 50 हजार रुपये निकलवाकर अपने अकॉउंट में ट्रांसफर करवा लिए.

पुलिस से की शिकायत दर्ज

साइबर ठगों ने महिला से कहा कि आपका पैसा रिटर्न कर दिया जाएगा आप निश्चिन्त रहें. इसके लिए हम खुद आपसे संपर्क करेंगे. पीड़िता ने बताया कि 20 जून की रात से आरोपी का फोन बंद हो गया. फिर उन्हें ठगी की आशंका हुई. उन्होंने तुरंत 1930 पर कॉल कर पूरी जानकारी पुलिस को दी. साथ ही भागलपुर साइबर थाना में मामला भी दर्ज कराया.

महिला प्रोफेसर से हुई इतनी बड़ी ठगी की चर्चा अब शहर में चारों तरफ आग की तरह फैल गई है, लोग यह सोच रहे हैं कि आखिरकार 11 दिनों तक चले इस फ्रॉड के महाजाल को प्रोफेसर क्यों नहीं समझ पाई? वो तो पढ़ी लिखी थीं. उन्होंने इतनी आसानी से इतनी बड़ी रकम कैसे ठगों के हाथ में दे दी.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel