24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बंद हो जाएंगे 27 लाख सिम कार्ड, जल्द कर लें यह काम नहीं तो आप पर भी हो सकती है कार्रवाई

Cyber Fraud: बिहार में 9 से अधिक मोबाइल सिम रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने वाली है. टेलीकॉम एक्ट 2023 के तहत, दूरसंचार विभाग ने ऐसे 27.14 लाख नंबरों की पहचान की है. जो तय सीमा से अधिक सिम इस्तेमाल कर रहे हैं.

Cyber Fraud: अगर आपके पास 9 से अधिक मोबाइल सिम कार्ड हैं, तो जल्द ही आपके कुछ नंबर बंद हो सकते हैं. टेलीकॉम एक्ट 2023 लागू होने के बाद, दूरसंचार विभाग ने ऐसे 27.14 लाख मोबाइल नंबरों की पहचान की है. जो तय सीमा से अधिक सिम कार्ड उपयोग कर रहे हैं. नियमों के तहत, अब कोई भी उपभोक्ता 9 से अधिक सिम नहीं रख सकता है. जबकि नॉर्थ-ईस्ट, सिक्किम और जम्मू-कश्मीर के उपभोक्ताओं के लिए यह सीमा 6 सिम तय की गई है.

नियम तोड़ने पर जुर्माना और जेल

अगर कोई गलत दस्तावेज देकर सिम खरीदता है, तो उसे तीन साल की जेल और 50 लाख रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसके अलावा, 9 से अधिक सिम रखने वाले उपभोक्ताओं को अपना पसंदीदा 9 नंबर चुनने का मौका दिया गया है. यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो अतिरिक्त सिम कार्ड स्वतः बंद कर दिए जाएंगे.

साइबर ठगी पर लगेगी रोक

सरकार का यह कदम साइबर अपराध को रोकने के लिए उठाया गया है. गलत दस्तावेजों से सिम खरीदने वालों की संख्या 1.86 लाख से अधिक पाई गई है. जिनमें जियो के 73 हजार, एयरटेल के 55 हजार, वोडाफोन के 30 हजार और बीएसएनएल के 27 हजार ग्राहक शामिल हैं.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

जल्द होगी सख्त कार्रवाई

बिहार में अगले कुछ महीनों में 27 लाख से अधिक नंबरों को बंद किया जाएगा. क्योंकि इनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा है. यदि आप साइबर ठगी का शिकार होते हैं, तो तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या ‘चक्षु’ पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कराएं. बता दें कि बिहार में हर दिन औसतन 80 साइबर जालसाजी के मामले चक्षु पोर्टल पर दर्ज किए जा रहे हैं.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel