25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: लहेरियासराय-सहरसा रेल खंड पर बनेंगे 10 स्टेशन

Darbhanga News:10 स्टेशन बनाए जाएंगे जिसकी कुल लंबाई में 70 किलोमीटर दरभंगा संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है.

Darbhanga News: दरभंगा. समस्तीपुर रेल मंडल सभागार में बैठक में रेल मंत्री ने जिस तरह से लहेरियासराय से सहरसा तक लगभग 95 किलोमीटर तथा लहेरियासराय से मुजफ्फरपुर तक 66 किलोमीटर नई रेल लाइन को शीघ्र मंजूरी देने की सहमति जताई एवं दरभंगा से लखनऊ एवं अमृतसर से दरभंगा होकर सहरसा तक नई अमृत भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की, उससे साबित होता है कि रेल मंत्री का बिहार दौरा दरभंगा के लिए वरदान साबित हुआ. सांसद सह लोकसभा में भाजपा के सचेतक गोपालजी ठाकुर ने परिसदन में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में रेल मंत्री के द्वारा जताई गई सहमति तथा घोषणाओं परचर्चा करते हुए कहा कि 2376 करोड़ की लागत से 95 किलोमीटर लहेरियासराय तक बनने नई रेल लाइन में कोशी नदी पर एक हाइ लेबल पुल के साथ 14 बृहत पुल, 41 छोटे पुल तथा 72 अंडरपास बनेंगे. 10 स्टेशन बनाए जाएंगे जिसकी कुल लंबाई में 70 किलोमीटर दरभंगा संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. वहीं 66 किलोमीटर में 1213 करोड़ की लागत से बनने वाली लहेरियासराय से मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन में चार स्टेशन तथा 3 हाल्ट बनेंगे जिसमें निर्माणाधीन एम्स के निकट बनने वाले स्टेशन से बांग्लादेश बॉर्डर के अररिया, किशनगंज, पूर्णिया व कटिहार से आने वालों को एम्स में इलाज के लिए सुविधा होगी. सांसद ठाकुर ने बताया कि 6.16 करोड़ की लागत से बने लहेरियासराय लो कॉस्ट ओवर ब्रीज के रेलमंत्री के निर्देश पर डीआरएम ने इसे चालू कर दिया है. मौके पर दरभंगा पश्चिमी के जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना, उपाध्यक्ष अभयानंद झा, उदयशंकर चौधरी, कन्हैया पासवान, कृष्णभगवान झा, संजीव साह, प्रेमकुमार मिश्र रिंकू, उमेश चौधरी, अश्विनी साह, अविनाश सहनी, आशुतोष झा आदि भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel