Darbhanga News: दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री पाठ्यक्रम में पहली आवंटन सूची में शामिल छात्रों का शनिवार से नामांकन आरम्भ हो गया. प्रथम चक्र का नामांकन 15 जुलाई तक होगा. आवंटित कालेज में 3000 रुपए (गैर वापसी योग्य) आंशिक शुल्क ऑनलाइन जमा कर छात्र नामांकन ले सकेंगे. स्टेट नोडल आफिसर प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि पहले दिन लगभग 2000 अभ्यर्थियों ने 3000 रुपए का आंशिक शुल्क जमा कर सीट कंफर्म कर लिया. जबकि 100 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवंटित कालेज में नामांकन ले लिया है.
आवंटित कॉलेज में नामांकन नहीं लेने पर आगे मौका नहीं
प्रो. महेता ने अभ्यर्थी से कहा है कि आवंटित कालेज में नामांकन अवश्य ले लें, अन्यथा दूसरे किसी चरण में उनका नाम काउंसेलिंग के लिए नहीं आएगा. उन्होंने सभी कालेजों से भी कहा है कि वे छात्रों के नामांकन में सहयोग प्रदान करें. वांछित दस्तावेज के अलावा अन्य दस्तावेज या दस्तावेजों की मूल प्रति की मांग नहीं करें. सामान्य टंकण त्रुटि को कालेज मूल अभिलेख से मिलान कर अपने स्तर से सुधार कर दें. इसकी जानकारी नोडल कार्यालय को ससमय साझा करें. नामांकन के समय अभ्यर्थियों के पास ऑनलाइन आंशिक शुल्क भुगतान रसीद, कॉलेज आवंटन पत्र, स्नातक/स्नातकोत्तर (अथवा समकक्ष) अंक पत्र, सीएलसी/डीएलसी/टीसी (मूल) रहना अनिवार्य है. नामांकन के समय किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सीइटी-बीएड की सहायता संख्या 9431041694 पर बात या [email protected] पर इमेल कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है