Darbhanga News: दरभंगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर भू-अभिलेख व परिमाप निदेशालय ने संविदा पर नियोजन के लिए 13 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिले को उपलब्ध करायी है. डीएम कौशल कुमार के निर्देश पर जिला स्थापना शाखा ने इन नव चयनित अमीनों की सूची जारी की है. अभ्यर्थियों ने स्थापना शाखा में योगदान भी दे दिया है. अब इन अमीनों को नव पदस्थापन का इंतजार है. डीएम स्तर से जारी पत्र में इन अभ्यर्थियों के लिए पदस्थापन से पूर्व 10 शर्त्तें निर्धारित की गयी है. इन 13 अमीनों में जिबछी कुमारी, मनीष कुमार, गुणानंद मंडल, अजय कुमार पंडित, संजीत कुमार, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार, अमरजीत कुमार, चंद्रभूषण मणि, सीतेश कुमार कर्ण, अमरेश कुमार, अर्जुन कुमार व अजय कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है