Darbhanga News: दरभंगा. जिले में पेयजल संकट के समाधान के लिए जिला प्रशासन क्रियाशील है. अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख्तर ने बताया कि पीएचइडी द्वारा मंगलवार को हनुमाननगर एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में 07-07, बहेड़ी में 13, बहादुरपुर एवं जाले में 10-10, सदर में 15, मनीगाछी एवं केवटी प्रखंड में 05-05, हायाघाट एवं तारडीह प्रखंड में 04-04, सिंहवाड़ा प्रखंड में 08, बेनीपुर प्रखंड में 33, अलीनगर प्रखंड में 12, बिरौल प्रखंड में 14, कुशेश्वरस्थान प्रखंड में 06, किरतपुर प्रखंड में 05, गौड़ाबौराम प्रखंड में 06 तथा घनश्यामपुर प्रखंड में 04 कुल 168 मरम्मति दल प्रतिनियुक्त किया गया है. दल, क्षेत्र के खराब चापाकलों एवं नल-जल योजना की मरम्मत कर रहे हैं.
नगर निकायों में टंकी एवं टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति
अपर समाहर्ता ने बताया कि नगर निकायों द्वारा भी पेयजल संकट के निवारण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. नगर निगम में 08 जगहों पर प्याऊ लगाए गए हैं. 09 टैंकर्स तथा एक हजार लीटर की क्षमता वाले 24 सिंटेक्स टैंक से जलापूर्ति की जा रही है. नगर परिषद जाले द्वारा 06 वाटर टैंकर तथा 06 जगहों पर प्याऊ लगाये गये हैं. नगर परिषद, बेनीपुर में 26 सिंटेक्स टंकियों तथा 01 वाटर टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है. नगर पंचायत बहेड़ी में 15 प्याऊ एवं 02 वाटर टैंकर, सिंहवाड़ा नगर पंचायत में 05 प्याऊ, 01 सिंटेक्स टंकी एवं 02 वाटर टैंकर, कमतौल नगर पंचायत में छह प्याऊ, दो वाटर टैंकर, नगर पंचायत हायाघाट में 16 जगहों पर प्याऊ, 02 वाटर टैंकर तथा दो सिंटेक्स टंकी से जल पहुंचाया जा रहा है. अपर समाहर्ता ने कहा है कि नगर पंचायत भरवाड़ा में 10 सबमर्सिबल कार्यरत है. 10 नए का अधिष्ठापन किया जा रहा है. 03 वाटर टैंकर 01 सिंटेक्स टंकी तथा 03 जगहों पर प्याऊ से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. घनश्यामपुर नगर पंचायत में तीन जगहों पर प्याऊ लगे हैं. दो वाटर टैंकर एवं दो सिंटेक्स भाड़े पर लेकर जलापूर्ति की जा रही है. 02 सबमर्सिबल प्रक्रियाधीन है. नगर पंचायत बिरौल में 02 वाटर टैंकर, 20 सिंटेक्स, 03 सबमर्सिबल एवं 05 प्याऊ, नगर पंचायत कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 01 टैंकर, 02 सिंटेक्स, 02 वाटर एटीएम, 04 सबमर्सिबल, एक प्याऊ से पेयजल आपूर्ति की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है