Darbhanga News: बहादुरपुर. पिड़री पंचायत के कमलपुर गांव में बिजली की करेंट लगने से 17 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गयी. इसे लेकर वहां अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की छानबीन की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की दोपहर शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों की भीड़ जुट गयी. पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने बताया कि कमलपुर निवासी राम इकबाल यादव के पुत्र दिलखुश यादव की मौत करंट लगने से हो गयी. बताया जाता है कि कमलपुर गांव में एक व्यक्ति का मृत्यु भोज चल रहा रहा था. इसी दौरान युवक एक बिजली के नंगे तार के चपेट में आ गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते, उसकी जान चली गयी. लोगों की मानें तो युवक मृत्यु भोज में टैंट हाउस में मजदूरी करता था. इस संबंध में फेकला थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. अभी तक किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन आते ही आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है