Darbhanga News: बिरौल. अकबरपुर बेक विद्यालय मैदान में बालिका वर्ग के अंडर-14 और अंडर-16 कबड्डी मुकाबलों ने रोमांचक माहौल बना दिया. 198 बालिका खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया. अंडर-14 फाइनल में उमावि बन्दा और शिवनगर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें शिवनगर की टीम ने बन्दा को 22-19 अंकों से हरा दिया. मुख्य अतिथि बिरौल अनुमंडल पदाधिकारी शशांक राज ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है. बीइओ कुंदन कुमार ने एसडीओ को पाग, चादर और मोमेंटो से सम्मानित किया. अंडर-16 फाइनल में सोनपुर की टीम ने महमूदा को 17-8 से हराकर खिताब जीत लिया. विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने कहा कि मसाल जैसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलता है. केशव चौधरी, हरेराम झा, पुरुषोत्तम कुमार, कंचन कुमारी, ज्योतिष कुमार सहित निर्णायक मंडली व अन्य शिक्षकगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है