22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा से अमृतसर तक चलायी जायेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन, शेखपुरा से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा, यात्रियों के लिए खुशखबरी

Darbhanga to Amritsar Train: यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने दो ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की है. एक ओर जहां दरभंगा से अमृतसर के लिए विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर शेखपुरा से नई दिल्ली के लिए पहली बार सीधी ट्रेन सेवा शुरू की गई है. ये दोनों सेवाएं यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेंगी.

Darbhanga to Amritsar Train: गर्मियों की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दरभंगा से अमृतसर के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन दरभंगा से 11 मई से 13 जुलाई तक हर रविवार को 04607 नंबर से चलेगी. यह ट्रेन सुबह 4:00 बजे दरभंगा से निकलेगी और समस्तीपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, मुरादाबाद, यमुनानगर और जगाधरी स्टेशन पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 10:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में अमृतसर से यह ट्रेन 9 मई से 11 जुलाई तक हर शुक्रवार को 04608 नंबर से रात 8:10 बजे रवाना होगी और रविवार को 2:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

शेखपुरा से नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा

देश की आज़ादी के बाद पहली बार शेखपुरा से नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू की गई है. इससे शेखपुरा जिले के लोगों में खुशी का माहौल है. जमुई के सांसद अरुण भारती ने इस ट्रेन सेवा की शुरुआत पर खुशी जताई है और इसके लिए चिराग पासवान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह ट्रेन सेवा न केवल शेखपुरा की जनता के लिए यात्रा की सुविधा का एक नया माध्यम बनेगी बल्कि विकास के नए द्वार भी खोलेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

ट्रेन के बारे में जानिए

6 मई से 11 जुलाई तक शेखपुरा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 04063) मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. यह ट्रेन सुबह 7:00 बजे शेखपुरा जंक्शन से रवाना होगी और रात 3:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में, 5 मई से 10 जुलाई तक गाड़ी संख्या 04064 सोमवार और गुरुवार को नई दिल्ली से शेखपुरा के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:00 बजे शेखपुरा जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में जैसे वारिसलीगंज, नवादा, तिलैया जंक्शन, गया जंक्शन, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और गोविंदपुरी जंक्शन पर रुकते हुए दिल्ली पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के सभी जिलों में अगले 24 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel