Darbhanga News: दरभंगा. जिले के 22 केंद्र पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित हुई. एक पाली में आयोजित परीक्षा दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक आयोजित थी. परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न हुई है. किसी भी केंद्र से अप्रिय खबर नहीं है. परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की थ्री लेयर गहन जांच की गयी. एडमिट कार्ड के अतिरिक्त कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं थी. कलम भी उन्हें परीक्षा केंद्र के भीतर दी गई. निर्धारित अवधि के भीतर परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंचने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई. समाहरणालय परिसर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. नियंत्रण कक्ष से सभी केंद्र की लाइव गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी. इसके अलावा समय-समय पर सभी केंद्र का निरीक्षण अधिकृत पदाधिकारी द्वारा किया गया. आवंटित 12878 के विरुद्ध 10302 उपस्थित एवं 2076 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि जीएस के प्रश्न मॉडरेट थे. मानसिक योग्यता व संख्यात्मक प्रश्न कुछ कठिन थे. इसमें अधिक समय लग गया. हिंदी के प्रश्न आसान थे. मिल्लत कॉलेज से परीक्षा देकर निकले मोतिहारी के जितेंद्र ने बताया कि 02 घंटे में 100 प्रश्नों का उत्तर देना था. नेगेटिव मार्किंग नहीं होने से उन्होंने सभी प्रश्नों के उत्तर दिए. अधिकतर परीक्षार्थियों का कहना था कि नेगेटिव मार्किंग नहीं होने से कुछ प्रश्नों के उत्तर को लेकर दुविधा में थे, परन्तु अंत में उत्तर दे दिया.
कहते हैं अधिकारी
परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न हुई है. किसी भी केंद्र से अप्रिय खबर नहीं है. सुबह 9.30 बजे से केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय दिया गया था. कई परीक्षार्थी केंद्र पर 11 बजे पहुंचे थे, जिन्हें वापस कर दिया गया. केंद्र के भीतर प्रवेश से पूर्व तीन स्तर पर परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई.
अनिल कुमार, मुख्य सहायक परीक्षा नियंत्रक सह एडीएमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है