Darbhanga News: दरभंगा. केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से सिपाही भर्ती परीक्षा नगर में 22 केंद्रों पर बुधवार से शुरू हुई. पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित परीक्षा में 10465 परीक्षार्थी आवंटित थे. विभिन्न कारणों से 75 प्रतिशत परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए. किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार की खबर नहीं है.
हिंदी व्याकरण, गणित एवं विज्ञान के प्रश्नों ने उलझाया
एमएल एकेडमी परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी आलोक कुमार, सुमन कुमार, दिनेश महतो, अवधेश चौधरी, अजीत सिंह आदि ने बताया के 100 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे. सभी को हल करना अनिवार्य था. प्रत्येक प्रश्न 01-01 अंक के थे. हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाक्रम से प्रश्न पूछे गए थे. हिंदी व्याकरण, गणित एवं विज्ञान से पूछे गए प्रश्नों ने उलझाया. बताया कि त्रिस्तरीय जांच की वजह से मन में भय भी था. जांच के क्रम में बार-बार उठना- बैठना पड़ रहा था. राज उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी विवेक कुमार चौधरी, कौशल किशोर, अहमद अंसारी, फुजैल अंसारी आदि ने बताया कि गणित एवं विज्ञान के प्रश्न को समझने में समय लगा.सुबह सात बजे से ही केंद्र के बाहर जुटने लगे थे परीक्षार्थी
संबंधित केंद्र अधीक्षक, वीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल सहित परीक्षा में संलग्न सभी कर्मी सुबह आठ बजे तक केंद्र पर उपस्थित हो चुके थे. केंद्र पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा सुबह सात बजे से ही लगना प्रारंभ हो गया था. सुबह 9.30 बजे से सघन फ्रिक्सिंग के बाद ई. एडमिट कार्ड के फोटो एवं पहचान पत्र से मिलान करते हुए परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा कक्ष में पुन वीक्षक द्वारा सघन फ्रिक्सिंग की गई. परीक्षा सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियो ग्राफी की निगरानी में ली गयी. सभी केंद्र पर जैमर लगाए गए हैं. केंद्र के अंदर मोबाइल फोन अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. अब 20, 23, 27, 30 जुलाई एवं 03 अगस्त को परीक्षा होगी.इन केंद्रों पर हो रही परीक्षा
बंसी दास मध्य विद्यालय, एमआरएम कॉलेज, एमकेपी विद्यापति स्कूल, मारवाड़ी स्कूल, मारवाड़ी कॉलेज, एमएआरएम कन्या उच्च विद्यालय, मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय, सुंदरपुर उच्च विद्यालय, सर्वोदय उच्च विद्यालय, एचबी सोगरा हसन मेमोरियल गर्ल्स हाइस्कूल, राज उच्च विद्यालय, देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, आरएनएम गर्ल्स हाइस्कूल, केएस कॉलेज, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, एमएलएसएम कॉलेज, महारानी कल्याणी कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, सीएम कॉलेज, सीएम साइंस कॉलेज , जिला स्कूल, एमएल एकेडमी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है