Darbhanga News: बहादुरपुर. बहादुरपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर गुरुवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. साथ ही दो तस्कर को भी दबोच लिया. छापेमारी में 250.875 लीटर विदेशी शराब के साथ एक चार पहिया गाड़ी को कब्जे में ले लिया. तस्करों में सिमरी थाना क्षेत्र के हरिपुर लढौर निवासी अरविंद तिवारी के पुत्र अभिषेक कुमार एवं बलहा सबौर निवासी राम मंगल यादव के पुत्र रवींद्र यादव शामिल हैं. तस्करों के विरुद्ध थानाध्यक्ष सुनील कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि पटना मद्यनिषेध इकाई द्वारा थाने की पुलिस को सूचना दी गई थी कि तारालाही चौक पर एक चार पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. उस पर भारी मात्रा में विदेशी शराब लदी है. उसे कहीं उतारा गया है. सूचना एवं लोकेशन के आधार पर थानाध्यक्ष सुनील दल-बल के साथ तारालाही चौक पर पहुंचे. दो व्यक्ति को तारालाही चौक पर चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछ-ताछ करने पर तारालाही चौक पर छिपा कर रखी 250.875 लीटर विदेशी शराब बरामद की. इस दौरान अपर थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है