Darbhanga News: दरभंगा. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जुनैद आलम की अदालत ने न्यायिक आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर बहेड़ी थानाध्यक्ष को 2500 रुपया जुर्माना लगाया है. जानकारी के अनुसार बहेड़ी थाना क्षेत्र के अटही गांव निवासी विजय कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में गांव के ही रामबाबू यादव समेत 09 लोगों के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर किया था. सुनवाई के दौरान परिवादी ने न्यायालय को बताया कि वह घटना के संबंध में बहेड़ी थाना में आवेदन दिया था, परन्तु थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की. अदालत ने थानाध्यक्ष से परिवादी के आवेदन पर की गई कार्रवाई के संबंध में प्रतिवेदन मांगा. थानाध्यक्ष ने ससमय न्यायालय में प्रतिवेदन जमा नहीं किया. अदालत ने इसे न्यायालय के आदेश की अवहेलना मानते हुए थानाध्यक्ष को 2500 रुपये का जुर्माना लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है