23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा में टैंक साफ करते समय तीन लोगों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटित हुई है जिसमें तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है. यह दुर्घटना उस समय हुई जब तीन व्यक्तियों ने अपने घर के शौचालय के सेप्टिक टैंक की सफाई का काम किया. 

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटित हुई है जिसमें तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है. यह दुर्घटना उस समय हुई जब तीन व्यक्तियों ने अपने घर के शौचालय के सेप्टिक टैंक की सफाई का काम किया. 38 वर्षीय सुशील कुमार राम, उनके भाई सुधीर राम और भतीजा नवल राम टैंक के ढक्कन के टूटने के कारण डूब गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जबकि संजय राम का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

मृतक के परिजनों ने बताया

परिजनों ने बताया कि मृतक सुशील कुमार राम जो पेशे से रिक्शा चालक थे. वो अपने शौचालय में पाइप लगाने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान टैंक का ढक्कन अचानक टूट गया जिससे वह भीतर गिर गए और डूबने लगे. उनको बचाने के प्रयास में उनके भाई सुधीर राम और भतीजा नवल राम भी टैंक में गिर गए. जब तक दोनों उन्हें बचाने की कोशिश करते तब तक तीनों की डूबने से मौत हो गई.

ये भी पढ़े: बिहार के इस जिले में चोरों का धावा, ट्रांसफार्मर चोरी, सैकड़ों घरों में छाया अंधेरा

घटना की सूचना मिलते ही सदर SDPO पहुंचे

वही घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे सदर एसडीपीओ अमित कुमार और एसडीओ विकास कुमार ने आवश्यक जानकारी ली और हादसे की जांच की बात कही है. वही उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर हर सम्भव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया. वही उन्होंने बताया कि सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस से दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि संजय राम का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों से पूछताछ चल रही है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel