22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय के डिग्री फस्ट सेमेस्टर में पढ़ने के लिए 32260 छात्रों को बदलना होगा विषय

Darbhanga News:लनामिवि के स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-29) में नामांकन सुनिश्चित कराने के लिए आवेदित 32260 छात्र-छात्राओं को अपना मेजर विषय बदलना होगा.

Darbhanga News: प्रवीण कुमार चाैधरी, दरभंगा. लनामिवि के स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-29) में नामांकन सुनिश्चित कराने के लिए आवेदित 32260 छात्र-छात्राओं को अपना मेजर विषय बदलना होगा. यह संख्या मुख्य रूप से वैसे छात्रों की है, जिसने उन चार विषय में आवेदन कर रखा है, जिसमें निर्धारित सीट से अधिक आवेदन आया है. इन चार विषयों में सीट से अधिक आवेदकों की कुल संख्या 32260 है. हिंदी में निर्धारित 14425 सीट के विरुद्ध 29078 यानी 14653 अधिक छात्रों ने आवेदन कर रखा है. इतिहास में 28744 सीट के विरुद्ध 37831 यानी 9087, जंतुविज्ञान में 11254 सीट के विरुद्ध 19656 यानी 8402 तथा भूगोल विषय में 18602 सीट के विरुद्ध 18738 यानी 118 अधिक आवेदक हैं. जिस विषयों में सीट से अधिक आवेदक हैं, उनको जब तक मेजर विषय बदल कर रिक्त सीट वाले विषय में नामांकन का विकल्प विश्वविद्यालय नहीं देता है, तब तक इन 32260 छात्रों का नामांकन सुनिश्चित नहीं होगा.

185227 आवेदकों में से 154440 को काॅलेज आवंटित

बता दें कि कुल 185227 आवेदकों में से 154440 छात्रों को विषयवार काॅलेज आवंटित किया जा चुका है. प्रथम सूची से 129999 एवं दूसरी चयन सूची से 24441 छात्रों को काॅलेज आवंटित किया गया है.

10 विषयों के कुल 6810 सीट छात्रों के लिये निरर्थक, एक भी नामांकन नहीं

काॅलेजों में स्नातक स्तर पर संचालित 37 में से 27 विषय में ही नामांकन को लेकर आवेदन मिला है. 43 अंगीभूत एवं 39 संबद्ध यानी कुल 82 काॅलेजों में संचालित 37 विषयों में निर्धारित 318739 सीट के विरुद्ध प्रथम चयन सूची से कुल 100538 छात्र छात्राओं ने नामांकन कराया है. द्वितीय चयन सूची से 218201 सीट पर नामांकन लिया जा रहा है. नाटक में 675, प्राकृत में 505, पर्शियन में 2135, स्टैटिसटिक्स में 800, अरबी में 350, भोजपुरी में 225, नेपाली में 695, पाली में 225, बंगला में 975 तथा लाइब्रेरी साइंस में स्वीकृत कुल 225 के खिलाफ एक भी आवेदन नहीं किया गया. इन 10 विषय में कुल सीटों की संख्या 6810 है. ये 6810 सीट छात्रों के लिए निरर्थक बना हुआ है.

सात विषयों में नाम मात्र का नामांकन

सात ऐसे विषय में जिसमें पहली चयन सूची से नामांकित छात्रों की संख्या 250 को पार नहीं कर पायी. इसमें मार्केटिंग के 6930 सीट के विरुद्ध 236, दर्शनशास्त्र के 9960 के विरुद्ध 206, गणित (कला) के 3110 सीट के विरुद्ध 21, एचआरएम के 1550 के विरुद्ध 10, एलएसडब्ल्यू के 2005 के विरुद्ध 06, एंथ्रोपोलॉजी के 1380 के विरुद्ध 06 तथा ग्रामीण अर्थशास्त्र के 2480 सीट के विरुद्ध 06 छात्रों ने ही नामांकन कराया है.

द्वितीय चयन सूची से नामांकन 29 जुलाई तक

विवि ने द्वितीय चयन सूची से नामांकन 24 से 29 जुलाई तक निर्धारित कर रखा है. नामांकित छात्रों का डाटा डैस-बोर्ड पर 30 जुलाई की दोपहर दो बजे तक अपडेट करने के लिये प्रधानाचार्य को आदेशित कर रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel