Darbhanga News: दरभंगा. जिले के 1 लाख 87 हजार 624 किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना का 38.40 करोड़ रुपये शनिवार को भेज दिया गया. योजना के तहत केंद्र सरकार 03 किस्त में किसानों को प्रत्येक वर्ष 6000 रुपये देती है. पीएम ने वाराणसी से लाभुक किसानों के खाते में यह राशि जारी की. इसके लाइव वेब कास्टिंग कार्यक्रम में विधायक विनय कुमार चौधरी, संजय नाथ तिवारी, संयुक्त निदेश (शष्य), दरभंगा प्रमंडल, डॉ सिद्धार्थ जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा, नीरज कुमार झा जिला उद्यान पदाधिकारी, डॉआकांक्षा उप निदेशक कृषि अभियंत्रण, मुन्ना कुमार निषाद सहायक निदेशक बीज विश्लेषण प्रयोगशाला आदि जिला कृषि कार्यालय सभागार में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है