22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : 424289 पेंशनधारियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा गया 46.96 करोड़ रुपये

दरभंगा प्रेक्षागृह में जिले के सामाजिक सुरक्षा के कुल 424289 पेंशनधारियों को कुल 46 करोड 96 लाख 33 हजार 500 रुपये बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे गये.

दरभंगा प्रेक्षागृह समेत जिले में 1897 स्थलों पर हुआ कार्यक्रम आम जन पेंशन की राशि 1100 कर दिये जाने से दिखे खुश दरभंगा. सांसद गोपाल जी ठाकुर की अध्यक्षता में दरभंगा प्रेक्षागृह में जिले के सामाजिक सुरक्षा के कुल 424289 पेंशनधारियों को कुल 46 करोड 96 लाख 33 हजार 500 रुपये बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे गये. कार्यक्रम को वर्चुअल मोड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्बोधित किया. इसकाे टीवी, लैपटॉप, टैबलेट आदि के माध्यम से लाभुकों ने सुना. जिले में 1897 स्थलों पर प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी व कर्मी ने कार्यक्रम को कराया. आम जन पेंशन की राशि 1100 कर दिये जाने से खुश दिखे. सीएम ने कर दी तीन गुणा पेंशन राशि : सांसद जिलास्तरीय समारोह में सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि पेंशनधारियों की पेंशन की राशि बढ़ाने की काफी दिनों से मांग थी. मुख्यमंत्री ने राशि को लगभग तीन गुणा कर दिया. इससे वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और अन्य पेंशनधारियों में काफी खुशी है. कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन करना है, जिनका लक्ष्य समाज के कमजोर वर्गों को सहायता और संबल देना है. इससे उनके आत्मसम्मान में वृद्धि होगी एवं गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिलेगा. कहा कि राज्य सरकार आपके सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है. कहा कि सरकार ने वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को दी जा रही पेंशन की राशि को जून से 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है और आज सभी पेंशनधारियों को बढ़ी हुई राशि का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खाते में किया जा रहा है. कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य डॉ धर्मशीला गुप्ता, विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने भी विचार रखा. कार्यक्रम में प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर, डीएम कौशल कुमार आदि मौजूद रहे. इन योजनाओं के इतने लाभुकों को इतना हुआ भुगतान बताया गया कि जिले में कुल चार लाख 24 हजार 289 लाभार्थियों को कुल 46 करोड़ 96 लाख 33 हजार 500 रुपये भुगतान किया गया. इसमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 178884 लाभार्थियों को कुल 199632800 रुपये, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 31818 लाभार्थियों को 35019400 रुपये, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 29694 लाभार्थियों को 32682600 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के तहत 3692 लाभार्थियों को 4061200 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 33741 लाभार्थियों को 37125900 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 146460 लाभार्थियों को 161111600 रुपये डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel