Darbhanga News: दरभंगा. केंद्र सरकार से बिरौल क्षेत्र के लोगों को तोहफा मिला है. इटवा शिवनगर में 15 करोड़ की लागत से 50 बेड का आयुष अस्पताल बनाया जायेगा. इस अस्पताल में आयुर्वेद, होमियोपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों का लाभ लोगों को मिलेगा. यह जानकारी देते हुए सांसद गोपालजी ठाकुर ने बताया कि इस आयुष अस्पताल में आयुर्वेद, होमियोपैथी और यूनानी चिकित्सा का समावेश रहेगा. इसमें 50 बेड होंगे. अस्पताल में पैथोलॉजी जांच की सुविधा होगी. इससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. इटवा शिवनगर जैसे ग्रामीण क्षेत्र में अस्पताल बनने से आसपास के गांवों के लोगों को लाभ होगा. सांसद ने कहा कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने आयुष अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दी है. बिहार सरकार ने भी इसके निर्माण के लिए अपनी सहमति दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है