सबसे अधिक संस्कृत विवि में 63 तथा सबसे कम मुंगेर विश्वविद्यालय में 35.6 प्रतिशत एडमिशन
प्रथम चक्र के आवंटित छात्रों के लिये नामांकन की तिथि 17 जुलाई को समाप्तप्रथम चक्र के तहत पहली बार हुआ इतना अधिक नामांकन
अब रिक्त 16186 सीट के विरुद्ध दूसरी चयन सूची 19 जुलाई को होगी जारीदरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री में अब तक प्रदेश के 14 विश्वविद्यालयों के 339 बीएड कालेजों में निर्धारित 37150 सीटों के विरुद्ध प्रथम चक्र में आवंटित 36898 में से 20964 यानी 56.43 प्रतिशत छात्रों ने नामांकन करा लिया है. अधिक संस्कृत विवि में 63 तथा सबसे कम मुंगेर विश्वविद्यालय में 35.6 प्रतिशत नामांकन रहा. बता दें कि प्रथम चक्र के आवंटित छात्रों को नामांकन की तिथि 17 जुलाई को समाप्त हो गई है. अब रिक्त 16186 सीट के विरुद्ध दूसरी चयन सूची 19 जुलाई को जारी होगी. बताया जाता है कि प्रथम चक्र के तहत इतना अधिक नामांकन पहली बार हुआ है. बताया जाता है कि इस वर्ष ससमय नामांकन कराने के प्रति छात्र छात्राओं का रुझान बढ़ा है.इन विश्वविद्यालयों में इतने छात्रों ने लिया एडमिशन
जानकारी के अनुसार आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में 33 कालेजों के 3000 सीट के विरुद्ध 1713 ने नामांकन कराया है. भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में 12 कालेजों के 1250 सीट के विरुद्ध 756 ने नामांकन कराया है. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में 57 कालेज के 6150 सीट के विरुद्ध 3474, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में 15 कालेजों के 1500 सीट के विरुद्ध 779 ने नामांकन कराया. केएसडी संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा में 100 सीट के विरुद्ध 63, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में 33 कालेजों के 3750 सीट के विरुद्ध 1983, मगध विश्वविद्यालय, बोध गया में 48 कालेजों के 6000 सीट के विरुद्ध 3648, मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना में 32 कालेजों के 3200 सीट के विरुद्ध 1892, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर में पांच कालेज के 500 सीट के विरुद्ध 178, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना में 55 कालेजों के 6350 सीट के विरुद्ध 3626, पटना विश्वविद्यालय, पटना के तीन कालेजों के 300 सीट के विरुद्ध 185 ने नामांकन लिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया में 10 कालेजों के 1100 सीट के विरुद्ध 563, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर में 15 कालेजों के 1600 सीट के विरुद्ध 775, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा में 20 कालेजों के 2350 सीट के विरुद्ध 1329 ने नामांकन लिया है.सीइटी पास 115262 में से कुल 86152 छात्र- छात्राओं ने कराया है पंजीयन
बता दें कि सीइटी पास 115262 में से कुल 86152 छात्र- छात्राओं ने पंजीयन कराया है. इसमें बीएड के लिये सीइटी पास 115092 में से 86021 तथा शिक्षाशास्त्री में सीइटी पास 170 में से 131 छात्र छात्राओं का पंजीयन हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है