Dabhanga News: दरभंगा. बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित 816 हेड मास्टरों को प्रमंडल के तीनों जिलों के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापित किया गया है. इन सभी प्रधानाध्यापक को ग्रामीण क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पद स्थापित किया गया है. ये सभी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रधानाध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में सफल तथा सफलतापूर्वक काउंसलिंग पूर्ण करने वाले उम्मीदवार हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने विद्यालय आवंटित किया है. उन्होंने कहा है कि उत्क्रमित एवं नव स्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद के नियुक्ति के लिए विभाग द्वारा भेजे गए प्रमंडलवार 6061 रिक्त पदों की अधियाचना के आलोक में लोकसेवा आयोग की परीक्षा में राज्य स्तर पर 5971 अभ्यर्थी सफल रहे तथा इसकी अनुशंसा की गई. इस आलोक में काउंसलिंग में 5731 अभ्यर्थियों के सभी कागजात सही पाए गए. इसके बाद गत 30 जून को इनका प्रमंडल एवं जिला आवंटित किया गया. इसके बाद आवंटित जिला अंतर्गत पदस्थापन के लिए 5-5 प्रखंड के विकल्प की मांग की गई थी. इस आलोक में 11 जुलाई 2025 को गठित समिति के द्वारा 5728 सफल अभ्यर्थियों को आवंटित जिला अंतर्गत प्रखंड एवं विद्यालय के आवंटन पर विचार किया गया तथा समिति से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में संबंधित अभ्यर्थियों को विद्यालय में पदस्थापित किया गया है. इस पदस्थापन आदेश में प्रमंडल के तीनों जिलों यथा समस्तीपुर,मधुबनी एवं दरभंगा में 861 प्रधानाध्यापकों की नव स्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापित किया गया है. इसमे दरभंगा जिले के 200 से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हेड मास्टरों का पोस्टिंग किया गया है. इससे इन विद्यालयों में पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक मिल सकेगा. वर्तमान में इन विद्यालयों को प्रभारी प्रधानाध्यापक से संचालित किया जा रहा था. हालांकि विद्यालय के योगदान की प्रक्रिया के संबंध में अभी आदेश आना बाकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है