Darbhanga News: घनश्यामपुर. थाना क्षेत्र के गनौन गांव में रविवार को हरिपोखर तालाब में नहाने के दौरान डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान फिरोज आलम के पुत्र जिशान आलम के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही घनश्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. इस पर पुलिस ने पंचनामा बना शव सौंप दिया. बताया जाता है कि जिशान तीन भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था. जिशान की मौत पर मां अफसाना खातून का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर स्थानीय मुखिया रेशमा आरा भी मौके पर पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है