दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से शुक्रवार को कुल 16 विमानों की आवाजाही हुई. दिल्ली व मुंबई के बीच छह- छह विमान का आना- जाना हुआ. इस प्रकार कुल एक दर्जन फ्लाइट का परिचालन हुआ. वहीं कोलकाता व हैदराबाद के बीच चार प्लेन उड़े. कुल मिलाकर 16 विमान संचालित किये गये. जानकारी के अनुसार सभी फ्लाइट का परिचालन समय से हुआ. कई दिनों से बेंगलुरु रूट पर स्पाइसजेट का इकलौता विमान सेवा आज भी ठप रहा. विदित हो कि इसके पूर्व 13 जुलाई को दरभंगा से 16 विमानों की आवाजाही हुई थी, जिसमें 2582 लोगों ने यात्रा की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है