Darbhanga News: हायाघाट. प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली करेह नदी में विगत दो माह से एक विशालकाय मगरमच्छ को देखा जा रहा है. वह कभी अकराहा पुल से पूरब तो कभी पश्चिम पानी पर आकर घंटो पड़ा रहता है. इसे देखने के लिए अकराहा पुल पर लोगों की भीड़ लग जाती है. अकराहा दक्षिणी निवासी नीरज कुमार ने बताया कि यह मगरमच्छ दोपहर बाद एकाएक पानी के उपर आ जाता है. इसे देखकर कौआ और बगुला उसके उपर मंडराने लगता है, जिससे लोगों को पता चल जाता है कि मगरमच्छ आ चुका है. वहीं पशुपालक बैद्यनाथ यादव ने बताया कि मगरमच्छ के आ जाने के कारण मवेशियों को नहाने व पानी पिलाने के लिए नदी में नहीं ले जा रहे हैं. किसी घटना की आशंका बनी रहती है. एक बार वन विभाग की टीम ने इस मगरमच्छ को पकडने का प्रयास किया, लेकिन पकड़ में नहीं आया. नदी में अब पानी बढ़ने लगा है. लोगों का कहना है कि उम्मीद करते हैं कि पानी थोड़ा और बढने पर यह चला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है