Darbhanga News: दरभंगा. अखिल भारतीय हिंदू जागरण सेवा समिति की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ सह भंडारा आयोजन के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य बजरंग शोभा यात्रा निकाली गई. गाजे-बाजे व आकर्षक झांकी के साथ निकली इस शोभा यात्रा का शुभारंभ मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी, अखिल भारतीय हिन्दू जागरण सेवा समिति के संस्थापक अमरनाथ गामी व मौनी बाबा ने फीता काटकर किया. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष हनुमानभक्त शामिल थे. शहरवासियों ने जगह-जगह शोभायात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत पुष्पवृष्टि कर किया. लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल का भी प्रबंध कर रखा था. शोभा यात्रा में साफा पहने हनुमान भक्त आकर्षण का केंद्र बने रहे. एक तरफ आगे-आगे चार घोड़ा तो दूसरी तरफ चार ट्राॅली के साथ भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बन गया. जयकारे से वातावरण गूंजता रहा. इस मौके पर समिति के संस्थापक पूर्व विधायक गामी ने कहा कि यह अभियान दरभंगा से निकला है जो संपूर्ण बिहार होते हुए पूरे देश में फैलेगा. सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ भंडारा में समय कम लगता है और भक्ति पूरी दिखती है. इस आयोजन में अमीर, गरीब, शिक्षित, अशिक्षित का कोई भेद नहीं रहता. सब लोग साथ में बैठकर एक स्वर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. गामी ने कहा कि विवाह वर्षगांठ, जन्मदिन मनाने की परंपरा प्रभु दरबार में स्थापित हुई है. इसमें लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि हिन्दू इस आयोजन के माध्यम से संगठित होकर सेवा संकल्प को साकार करने में सहयोग कर रहे हैं. भंडारा का प्रसाद बनाने के लिए समाज के सामान्य घरों से जो अन्न सहयोग मिलता है उससे निर्माण होता है. प्रसाद को सभी लोग एक साथ ग्रहण करते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है