Darbhanga News: अलीनगर. जयंतीपुर दाथ गांव से रविवार को पांच सौ से अधिक कांवरियों का जत्था पैदल यात्रा कर सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा कुशेश्वरनाथ को जलाभिषेक करने के लिए विदा हुआ. बताया जाता है कि क्षेत्र के जयंतीपुर दाथ, हरसिंहपुर, पोहद्दी, महिनाम समेत आसपास के गांवों से प्रतिवर्ष की इस साल भी पांच सौ से अधिक महिला, पुरुष व नवयुवक कांवरियां गाजे-बाजे व झांकी के साथ बेनीपुर के महिनाम बाबा भूतनाथ महादेव मंदिर स्थित कमला नदी से जल भरेंगे. वहां से पोहद्दी, जयन्तीपुर, शिवनगरघाट, विष्णपुर, बिरौल, हाटी होते हुए गैसपुर पहुंचेंगे, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम व रात्रि विश्राम की व्यवस्था है. अगले दिन सुबह सावन की दूसरी सोमवारी को बाबा कुशेश्वरनाथ का जलाभिषेक करेगें. इधर कांवर यात्रा के स्वागत के लिए मुख्य चौक-चौराहों पर लोगों ने फल, शरबत आदि की व्यवस्था कर रखी है. कांवर यात्रा का नेतृत्व संतोष यादव, राजनारायण यादव, संतोष शर्मा, बबलू महतो, आनंद राय, धीरज चौधरी सहित अन्य नवयुवक कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है