28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: महादलित टोले में घर में लगा दी आग, छानबीन में जुटी पुलिस

Darbhanga News:गैरपुर मुसहरी महादलित टोले में प्रेम प्रसंग को लेकर तनाव गहराता जा रहा है. बुधवार देर रात टोला में आगजनी की घटना सामने आई.

Darbhanga News: सदर. थाना क्षेत्र के गैरपुर मुसहरी महादलित टोले में प्रेम प्रसंग को लेकर तनाव गहराता जा रहा है. बुधवार देर रात टोला में आगजनी की घटना सामने आई. इसमें रामदत्त सदाय के घर को आग लगाकर जला दिया गया. बताया जा रहा है कि यह घटना उसी प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है जिसने पिछले कुछ दिनों से गांव का माहौल अशांत कर रखा है. सूत्रों के अनुसार पांच दिन पहले इसी टोले के एक युवक पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगा. लड़की पक्ष के लोगों ने इसे अपहरण का मामला बताया. घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल था. लड़की पक्ष के लोगों द्वारा कथिततौर पर लगातार धमकी मिलने के बाद रामदत्त सदाय ने सदर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी. ताजा घटना में देर रात रामदत्त सदाय के घर को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना से टोले में अफरा-तफरी मच गई. भयभीत होकर टोले के सभी महिला-पुरुष और बच्चे गांव छोड़कर भाग गए हैं. वर्तमान में टोले में सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि लड़की पक्ष द्वारा खुलेआम जान से मारने की धमकी दी जा रही थी, जिससे दहशत में आकर सभी पलायन कर गये. इस बीच घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच शुरू कर दी है. पीड़ित रामदत्त सदाय ने फिर थाना में आवेदन दिया है. इसमें 50 से 60 लोगों को आरोपित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel