28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: बाकरगंज में मिक्सर वाहन ने महिला को कुचला, मौत

Darbhanga News:बाकरगंज में शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे एक मिक्सर वाहन और बाइक के बीच हुई टक्कर में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.

Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पालीराम चौक के पास बाकरगंज में शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे एक मिक्सर वाहन और बाइक के बीच हुई टक्कर में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. उसके पुत्र, पुत्रवधू घायल हो गये. घायलों को डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया है. मृतका की पहचान बहेड़ी थाना क्षेत्र के बघरा पघाड़ी निवासी मो. अब्बास की 46 वर्षीय पत्नी मुन्नी खातून के रूप में की गयी है. घायल महिला नाजो खातून (25) पति अब्दुल कादिर की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना की पुलिस वहां पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले गयी.

डाॅक्टर के यहां से लौट रहे थे सभी

घटना के संबंध में मृतका के पुत्र अब्दुल कादिर ने बताया कि शनिवार को वह मां, पत्नी और दस महीने की पुत्री सबा परवीन को लेकर बेंता चौक स्थित एक निजी चिकित्सक गये थे. लौटते समय जब पालीराम चौक के पास पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही मिक्सर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर से मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है. संयोगवश बच्ची पूरी तरह सुरक्षित बच गयी. हादसे की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन डीएमसीएच के इमरजेंसी और पोस्टमार्टम विभाग पहुंच गए. बताया गया कि मृतका के पति गांव में दुकान चलाते हैं. मुन्नी खातून अपने पीछे दो पुत्र और तीन विवाहित पुत्रियां छोड़ गयी है. पुत्र अब्दुल कादिर जीविका से जुड़ा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

आक्रोशित लोगों ने किया लहेरियासराय-दरभंगा मुख्य मार्ग जाम

घटना के बाद लगभग एक घंटे तक आक्रोशित लोगों ने लहेरियासराय-दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित कई पुलिसकर्मी ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया.

मुन्नी खातून की खराब थी तबीयत

बताया जाता है कि नाला निर्माण के लिए सीमेंट- बालू- गिट्टी से बने मसाला लेकर शहर में कार्य स्थल पर गाड़ी जा रही थी. सामने से आ रही मिक्सर मशीन वाली गाड़ी के सामने बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. मिक्सर वाहन मुन्नी खातून के सिर पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मुन्नी खातून का तबीयत खराब चल रहा था. डॉक्टर से दिखाने के लिए उसे दरभंगा लाया गया था. दिखाने के बाद वह गांव लौट रही थी. इसी दौरान घटना घटी.

नो-इंट्री का नहीं कराया जाता अनुपालन

लोगों का कहना था कि नो-इंट्री में भीड़भाड़ वाली सड़क पर दिन के समय भारी वाहन चलाया जाता है. आए दिन दुर्घटना हो रही है. पुलिस वाले कुछ विभागों के वाहनों को नो-इंट्री में प्रवेश करने से नहीं रोकते हैं. शहर में नो एंट्री के समय भी छोटा ट्रक ईंट लेकर तेज गति से आता-जाता है. बावजूद पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है. लोगों के अनुसार प्रभावशाली लोगों के लिए शहर में नो- इंट्री नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel